क्षेत्र में अपराध रोकने और कानून व्यवस्था बनाए रखने की रहेगी पहली प्राथमिकता:थाना प्रभारी विद्यासागर पाण्डेय
अशफाक आलम
गौरा चौकी गोंडा: गोंडा जनपद में पुलिस महकमे में भारी फेरबदल के बाद खोडारे थाना पहुंचे नवागत थाना प्रभारी विद्यासागर पाण्डेय ने कुर्सी संभालने के बाद बताया कि क्षेत्र में अपराध रोकने शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था बनाए रखने की उनकी पहली प्राथमिकताओं में होगी | पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने जिले में अपराध रोकने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़े पैमाने पर विभाग में फेर बदल किया है।
खोड़ारे थाना प्रभारी ने मंगलवार को अपराधियों एवं गैर कानूनी कार्य करने वालों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अपराधी अपराध छोड़ दे । यदि अपराधी अपराध नहीं छोड़ते हैं तो उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
यह बात खोडारे थाना प्रभारी विद्यासागर पाण्डेय ने पत्रकारों से बात करते हुए कही ।
उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक गोंडा आकाश तोमर के निर्देशन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी चलता रहेगा इसीलिए जनपद के अपराधी किस्म के लोग , गैर कानूनी कार्य करने वाले लोग, या तो अपराध करना छोड़ दें या जिला |
थाना प्रभारी विद्यासागर पांडेय ने अवैध शराब कारोबारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि क्षेत्र में अगर कहीं भी अवैध शराब बनता या या बनाता और बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
अवैध शराब कारोबारी भी सुधर जाएं वही व्यापारियों, क्षेत्रवासियों एवं पीड़ित लोगो से आह्वान किया कि अगर किसी को भी किसी प्रकार की परेशानी है तो वह स्वयं आकर मुझसे मिलें पीड़ितों को न्याय दिलाना उनका पहला कर्तव्य है!
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ