रमेश कुमार मिश्र...
तरबगंज गोण्डा। थानाध्यक्ष तरबगंज मनोज पाठक का भव्य बिदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्र के कई ग्रामप्रधान वा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बताते चले की दिनाँक 03/06/2023 को पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने पाँच निरीक्षक का तबादला किया थे जिसमे तरबगंज थानाध्यक्ष मनोज पाठक भी सामिल थे जिन्हे यातायात प्रभारी बनाया गया है आज दिनाँक 04/06/2023को मनोज पाठक के बिदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया जिसमे ग्रामप्रधान सिगहाचंदा विशाल पाठक ने मुख्य भुमिका निभाई उन्होने क्षेत्र के सभी ग्रामप्रधान वा गणमान्य व्यक्तियो आंमत्रित किया सभी लोगो ने पहुंचकर थानाध्यक्ष मनोज पाठक को प्रतीक चिन्ह वा माला पहनाकर स्वागत किया ।
उनके 13महीने के कार्यकाल की सराहना की मनोज पाठक ने लोगो के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा की तरबगंज थाने मे हमे यहाँ के लोगो से अपार प्रेम मिला 13महीने के कार्यकाल मे कोई भी परेशानी नही आई सभी लोगो से अच्छे सम्बन्ध रहे है ।
हम कही भी रहेगे लेकिन तरबगंज के लोग हमारे दिल में रहेगे यहाँ के लोगो से मिला अपार प्रेम वा सहयोग हमेशा याद रहेगा जो भी गलती जाने अनजाने मे हुई होगी उसे माफ करना ये कहते हुए भावुक हो उठे और हाथ जोड़कर सबको प्रणाम किया।
इस अवसर पर नगरपंचायत तरबगंज के अध्यक्ष कमलेश पाण्डेय, प्रधान संघ के जिलाउपाध्यक्ष आरडी तिवारी,ग्रामप्रधान सिंगहाचंदा विशाल पाठक सहित क्षेत्र के कई ग्रामप्रधान, गणमान्य व्यक्ति वा थाने के उपनिरीक्षक राजेश पाण्डेय सहित सभी पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ