गोण्डा में 26 व 27 जून को 23 केंद्रों पर चार पालियों में होगी परीक्षा
ए आर उस्मानी
गोण्डा। जनपद में 26 व 27 जून को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2018 की पुनर्परीक्षा के पूर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्राध्याक्षों व कार्यदायी संस्था के जिला प्रबंधक की प्रशिक्षण बैठक में निर्देश देते हुए ज़िलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि आयोग द्वारा आयोजित इस महत्वपूर्ण परीक्षा को निर्धारित प्रक्रियानुसार सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्षता एवं शुचितापूर्वक संपन्न कराने हेतु प्रत्येक स्तर पर सतर्कता, सजगता, आत्म अनुशासन एवं निर्धारित समय सारिणी का कड़ाई से पालन किया जाए।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि यह पुनर्परीक्षा है और किसी भी तरह की लापरवाही किसी भी स्तर पर अक्षम्य होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि परिवहन हेतु व्यापक व्यवस्था की जाए। बारिश की संभावना के दृष्टिगत पहले से ही आने वाली समस्या हेतु प्रबंध कर लिये जाएं। ज्ञातव्य हो कि उक्त परीक्षा जनपद मुख्यालय के 23 केंद्रों पर दो दिन चार पालियों में आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में चारों पालियों में लगभग 40 हज़ार अभ्यर्थी परीक्षा में विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा देंगे। केंद्राध्याक्षों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कक्ष परिप्रेक्षकों की बैठक में उनके दायित्वों हेतु गंभीरता से प्रशिक्षण प्रदान किए जाए।
बैठक में सीडीओ गोण्डा एम. अरुणमौली, परीक्षा हेतु ज़िलाधिकारी द्वारा नामित नोडल अधिकारी एडीएम सुरेश कुमार सोनी, सेक्टर मजिस्ट्रेट उप ज़िलाधिकारी, कुलदीप सिंह, आकाश सिंह, हीरालाल, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, ज़िला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, प्रत्येक केंद्र हेतु नियुक्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट, ज़िला परिवहन अधिकारी, सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापक, कार्यदायी संस्था के ज़िला प्रबंधक प्रो. जितेंद्र सिंह, सुरक्षा एजेंसी के प्रतिनिधि रवि वर्मा, डॉ अंकित मौर्य, रवि यादव सहित परीक्षा व्यवस्था से संबद्ध लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ