Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

भारत ओटीटी पर तंबाकू विरोधी स्वास्थ्य चेतावनी संदेश को अनिवार्य बनाने वाला पहला देश बना: युवा कर रहे हैं सरकार की सराहना



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़! विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर भारत ओवर द टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म पर तंबाकू इमेजनरी के चित्रण पर दिशानिर्देश जारी करके एक मार्गदर्शक की भूमिका में दुनिया का पहला देश बन गया ।उक्त जानकारी देते हुए “तम्बाकू मुक्त युवा व तम्बाकू मुक्त समाज” बनाने की कोशिश में लगे।


 तरुण चेतना के निदेशक नसीम अंसारी ने बताया कि “हमने युवाओं के माध्यम से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को सैकड़ों पत्र भेजा और ट्वीटर आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी हम लोगों ने सरकार से अपील की थी कि वेब सीरीज व ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी तंबाकू विरोधी स्वास्थ्य चेतावनियों को अनिवार्य बनाया जाये. 



अंततः सरकार ने युवाओं की अपील को महत्वपूर्ण मानते हुए विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी तंबाकू विरोधी स्वास्थ्य चेतावनी को अनिवार्य करने की अधिसूचना जारी कर दी जिसके लिए हम सब युवाओं की तरफ से सरकार की सराहना करते हैं।अंसारी ने अधिसूचना जारी करने के लिए केंद्र सरकार की सराहना करते हुए उम्मीद जताया हैं कि इससे इससे युवाओं में तम्बाकू जनित पदार्थों के प्रति आकर्षण कम होगा और तम्बाकू मुक्त समाज बनाने में मदद मिलेगी।


उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा 31 मई 2023 को जारी अधिसूचना के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी प्लेटफार्म को तीन माह के अंदर धूम्रपान के किसी भी फोटो या वीडियो के डिस्प्ले के दौरान चेतावनी जारी करने का निर्देश दिया गया है। अगर ऐसा नहीं होता है, तो ओटीटी कंटेंट प्रोवाइडर करने वाली कंपनियों पर कार्रवाई की जाएगी. इसके अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत और मध्य में कम से कम तीस सेकंड तक तम्बाकू विरोधी हेल्थ स्पॉट का प्रदर्शन करना तथा सुपाठ्य और पठनीय भाषा में "तंबाकू कैंसर का कारण है" या "तंबाकू जान से मारता है" आदि चेतावनी प्रदर्शित करना शामिल है ।31 मई 2023 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने ऑनलाइन क्यूरेटेड सामग्री में तंबाकू उत्पादों के ऑनलाइन चित्रण के नियमन के लिए ओटीटी अधिसूचना जारी किए। 



सरकार के इस निर्णय की ओटीटी कार्यक्रमों के लिए फिल्मों और टीवी कार्यक्रमों की तरह तंबाकू के खिलाफ चेतावनी जारी करने का आग्रह करने वाले अभय राज, हकीम अंसारी, राकेश कुमार आदि सैकड़ों युवा सरकार की सराहना कर रहे है।इस अवसर पर हकीम अंसारी ने कहा कि “तंबाकू नियंत्रण की हमारी कोशिश में सरकार का बहुत सहयोग रहा है, जिसकी हम सराहना करते हैं।"


 भारत ने 2019 में ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगा दिया था और अब सरकार की इस घोषणा से हमारी उम्मीद बढ़ गई है कि हमारे देश का तंबाकू नियंत्रण संबंधी कोटपा कानून और भी मजबूत होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे