पं श्याम त्रिपाठी/ बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा। जिलाधिकारी गोंडा नेहा शर्मा टिकरी रेंज के जंगल देखा और वनटांगिया परिवारों से मुलाकात कर शिक्षा व आंगनबाड़ी केंद्र की जानकारी ली है।
मिली जानकारी अनुसार जिलाधिकारी नेहा शर्मा शुक्रवार को तरबगंज से निकलकर सीधे टिकरी रेंज पर आ पहुची टिकरी रेंज गेस्टहाऊस पर कुछ देर रुकने के बाद वह सीधे जंगल में बसे वनटांगिया परिवारों से मिली और उनके बेहतर भविष्य के प्रति जानकारी ली तथा इस दौरान इन परिवारों के रहने सहन शिक्षा क्षेत्र के विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र देखा वनटांगिया परिवारों को शिक्षा व रहन सहन में कोई समस्या ना हो इसके लिए वह अपने अधीनस्थ कर्मचारियों व अधिकारियों से बात करती दिखाई दी।
इस दौरान जंगल के बारे में भी वह जानकारी ली जैसा कि मालूम है कि जिलाधिकारी वन्य-जीव के लिए प्रेमी हैं और उनका पर्यावरण के लिए लगाव जग जाहिर है ।
इस टिकरी रेंज में करीब एक घंटे तक वह जंगल व वनटांगिया परिवारों के बारे में भी बात करती नजर आयी।
इस मौके टिकरी रेंज क्षेत्राधिकारी विनोद नायक वनदरोगा आर जे सिंह सत्येंद्र यादव हरदवा गांव भाजपा नेता रामगोपाल तिवारी,प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश परसापुरथनवा पूर्व प्रधान परविंद वर्मा सहित जिले के तमाम बड़े अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ