लखनऊ में आयोजित प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रदेश जिले व नगर का बढ़ाया गौरव
जून 09,10, व 11 को हुआ था आयोजन
आनंद गुप्ता
पलिया कलां खीरी लखनऊ में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित 40 वीं राष्ट्रीय क्योरगी व 26 वीं पूमसे राष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में पलिया ताईक्वांडो एकेडमी के सभी 6 खिलाड़ियों ने इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए पदक तालिका में अपना स्थान बनाया।
जिसमे अरनव अवस्थी ने स्वर्ण,अरहम रंजन पटेल,प्रवर अवस्थी,अर्जित सिंह,आरव माहेश्वरी ने रजत व अरिहंत रंजन पटेल ने कांस्य पदक प्राप्त कर अपने क्षेत्र व प्रदेश का परचम लहराया। मई 2023 में लखनऊ में ही चौक स्टेडियम में आयोजित प्रदेश स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में भी इन सभी खिलाड़ियों ने पदक जीतकर अपने जिले व क्षेत्र का गौरव बढ़ाया था। इस राष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरयाणा,गुजरात,आसाम,बंगाल,कर्नाटक,उत्तर प्रदेश, केरल, तमिलनाडु सहित विभिन्न प्रदेशों के लगभग 900 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ उत्तरप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने किया। पुरस्कार वितरण व समापन समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा नेता सुधीर हलवासिया व TFI के चेयरमैन ग्रैंड मास्टर जिमी आर जगत्यानी ने सभी विजयी खिलाड़ियों को पदक देकर सम्मानित किया तथा इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दूर दूर से आये खिलाड़ियों,अभिभावकों व प्रशिक्षकों का इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त कर धन्यवाद प्रेषित किया।
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले पलिया ताईक्वांडो एकेडमी के खिलाड़ियों के अभिभावकों लकी माहेश्वरी,जीतू माहेश्वरी,नीलू शुक्ला,सौदानिमी,विमल कुमार तथा लखीमपुर ताईक्वांडो एसोशिएशन के उपाध्यक्ष कल्पना झा,दिनेश कुमार, सचिव चीफ कोच प्रदीप कुमार,नेशनल रेफरी ब्लैक बेल्ट ऋषि कुमार,ब्लैक बेल्ट कोच लखनऊ विष्णुकांत राज,असिस्टेंट कोच कुमारी प्रीति,नयनशिखा,दीपशिखा ने प्रतियोगिता में पलिया के खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।
पलिया ताईक्वांडो एकेडमी के हेड कोच अरुण तिवारी व चीफ कोच प्रदीप कुमार ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ