सांसद विनोद सोनकर का प्रयास लाया रंग
रेलवे ओवर ब्रिज बनने के बाद लोगों को मिलेगी जाम से मुक्ति
वेदव्यास त्रिपाठी
कुंडा प्रतापगढ़। काफी अर्से से जाम के झाम से जूझ रहे लोगों को जल्द ही निजात मिलने वाला है। कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर के प्रयास से केन्द्र सरकार ने कुंडा क्षेत्र में दो रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज बनाने की संस्तुति दी थी।
जिसके बाद रेलवे ने अपने अधिकारियों को भेज कर कार्ययोजना तैयार करवाई। अब विभाग द्वारा टेंडर जारी कर दिया गया है। सांसद के मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि कौशाम्बी लोकसभा के सांसद, संसदीय आचार समिति लोकसभा के चेयरमैन, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव,दादरा नगर हवेली एवं दमन दीव के प्रभारी विनोद सोनकर कुंडा क्षेत्र के विकास के लिए लगातार 2014 से प्रयत्न शील है।
पिछले वर्ष सांसद विनोद सोनकर ने कुंडा क्षेत्र के जाम को देखते हुए तीन रेलवे फाटक पर रेलवे ओवर ब्रिज बनाने के लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था। कुंडा क्षेत्र के बाबूगंज रेलवे फाटक एवं मवई रेलवे पर अब रेलवे ने टेंडर जारी किया है।
टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जल्द ही कुंडा क्षेत्र को एक साथ दो रेलवे ओवर ब्रिज की सौगात पहली बार मिलने जा रही है। बता दें कि कुंडा क्षेत्र के लोग काफी अर्से से रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज बनाने की मांग कर रहे थे।
सांसद विनोद सोनकर का प्रयास रंग लाया है। कुंडा क्षेत्र के करेंटी रोड़ पर स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। जल्द ही करेंटी रोड़ पर भी रेलवे ओवर ब्रिज बनेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ