Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कस्टम शुल्क बढ़ाए जाने के बाद भारत नेपाल सीमा पर बढ़ी बड़े पैमाने पर तस्करी



उमेश तिवारी 

भारत से बिना नेपाली सीमा शुल्क अदा किए जा रहे एक ट्रक में चीनी, सोयाबीन आयल आदि सामानों की खेप को मंगलवार को नेपाली पुलिस ने बरामद किया है। बरामद सामान की कीमत नेपाली मुद्रा में 17 लाख 50 हजार की बताई गई है। नेपाली पुलिस ने सामन समेत ट्रक व चालक को नेपाली कस्टम को सुपुर्द कर दिया है।


नेपाल के बांके जिला के डीएसपी नारायन दांगी ने बताया कि मंगलवार को एसपी कार्यालय से गश्त पर गए पुलिस के जवानों ने नेपालगंज उपमहानगर वार्ड नंबर 12 कोरियनपुरवा में भारत से आ रही एक ट्रक को रोककर ट्रक में रखे सामान के कागजात की जानकारी ली। चालक नेपाली सीमा शुल्क का कोई भी कागजात नहीं दिखा सका।

उन्होंने बताया कि ट्रक की जांच करने पर उसमें 60 बोरी चीनी, तीन सौ पेटी सोयाबीन आयल और 50 गत्ते सुपर पावर तंबाकू के मिले। डीएसपी ने बताया कि बरामद सामान की कीमत 17 लाख 50 हजार के करीब है। उन्होंने बताया कि बरामद सामान ट्रक व चालक को नेपालगंज कस्टम कार्यालय के सुपुर्द कर दिया गया है।

नेपाल में सीमा शुल्क लगने के बाद नेपाल के कुछ तस्कर व्यापारी भारत से नेपाल की खुली सीमा के रास्ते का प्रयोग कर भारत से लाए गए सामानों को डंप करते रहते हैं। इसके बाद ट्रकों पर लादकर सामान को गंतव्य तक भेज दिया जाता है। 

बताते चलें कि बीते दिनों भैरहवा स्थित बेलहिया कस्टम कर्मियों की मिली भगत से मछली लदी एक डीसीएम गाड़ी उस वक्त पकड़ ली गई जब वह फर्जी कागजात पर नेपाल कस्टम पार कर गया था। इस केश में लगभग आधा दर्जन लोगों को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसमें से चार कस्टम कर्मी थे। नेपाल में बजट पास होने के बाद समूचे भारत नेपाल की सीमा पर तस्करों के हौसले बुलंद हैं। जहां पर एक तरफ आम नेपाली कस्टम शुल्क को लेकर परेशान है तथा सशस्त्र प्रहरी बल के जवानों से झगड़ने और मारपीट करने पर उतारू है वहीं दूसरी तरफ नेपाल पुलिस, सशस्त्र प्रहरी बल,और नेपाली कस्टम कर्मियों द्वारा बड़े पैमाने पर तस्करी कराया जा रहा है। ये बातें नेपाली जनता स्वयं कह रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे