Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पेड़ों को लगाने से ज्यादा बचाने की जरुरत: सावित्री पटेल



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़! 05 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर तरुण चेतना द्वारा पट्टी ब्लाक के  चिन्तामणिपुर में  पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता करते हुए महिला किसान समूह की अध्यक्ष सावित्री पटेल ने कहा कि वृक्षों को लगाने से ज्यादा इन्हें बचाने की जरूरत है और  इनकी रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है. 



इस अवसर पर तरुण चेतना के निदेशक नसीम अंसारी ने कहा कि वृक्ष हमारी धरा के आभूषण जो हमें आस-पास के दूषित तत्वों से बचा कर हमें 24 घंटे ऑक्सीज़न देते है, जिससे हमें जीवन मिलता है. श्री अंसारी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन रोकने के लिए हमें अपनी आदतों व व्यवहार में बदलाव लाना होगा. उन्होंने मिशन लाइफ अभियान की चर्चा करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को पर्यावरण शपथ दिलाने की आवश्यकता जताई।



इसी क्रम में मुजम्मिल हुसैन ने अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के महत्त्व पर चर्चा करते हुए कहा कि अनावश्यक जलवायु परिवर्तन रोकने  के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने होंगे, क्योंकि पेड़ मानव और अन्य जीवित जीवों के अस्तित्व के लिए पृथ्वी को फिट बनाते हैं । वे हमें सांस लेने के लिए हवा, खाने के लिए भोजन और रहने के लिए आश्रय प्रदान करते हैं । 

  


इस अवसर पर संघर्षशील महिला यफपीसी० की सदस्य संगीता देवी ने कहा कि पेड़ों के बिना हम सबका जीवन अधूरा है, इन्हें हमें बच्चों की तरह सेवा करना चाहिए.  इससे हम तेजी से होते जलवायु परिवर्तन को रोक सकते है. कार्यक्रम का संचालन करते हुए तरुण चेतना के बृजलाल वर्मा ने कहा कि आधे से ज्यादा  पेड़ लगाने के बाद नष्ट हो जाते है, इसलिए पेड़ लगाने से ज्यादा पेड़ बचाने का प्रयास किया जाना चाहिए।  



यूरोपियन यूनियन, बार्न फोंडेन और चाईल्डफण्ड के सहयोग से आयोजित पर्यावरण जागरूकता समारोह के अंत में पर्यावरण संरक्षण के लिये पेड़ों के चारों तरफ खड़े होकर महिलाओं ने पर्यावरण बचाने की शपथ ली और बैनर पर हस्ताक्षर भी किया. 



उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा शुरू किये गए मिशन लाइफ अभियान के तहत तरुण चेतना द्वारा 25 मई से 05 जून तक चलाये गए अभियान में 1000 महिलाओं को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई.

   

 इस अवसर पर कार्यक्रम में आए सभी लोगों का आभार कलावती वर्मा ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहीद अहमद, राकेश गिरी व शकुंतला देवी आदि लोगों ने भी अपने विचार रखे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे