Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:इण्टरमीएडट एवं हाईस्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं को टैबलेट, मेडल, प्रशस्ति पत्र व डेमो चेक देकर किया गया सम्मानित



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़। केन्द्र व राज्य स्तरीय बोर्ड परीक्षाआेंं उच्च अंक प्राप्त 1745 मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान एवं टैबलेट वितरण कार्यक्रम तथा 18 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के भवनों व 125 विज्ञान प्रयोगशालाओं का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोकभवन सभागार लखनऊ में किया गया। 



कार्यक्रम का सजीव प्रसारण राजकीय इण्टर कालेज प्रतापगढ़ के किया गया जिसका अवलोकन विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव व अन्य अतिथियों एवं मेधावी छात्र-छात्राओं व अभिभावक द्वारा किया गया। 



सजीव प्रसारण के उपरान्त विधायक सदर एवं जिलाधिकारी ने राज्य स्तर पर चयनित इण्टरमीडिएट के 08 मेधावी छात्र-छात्राओं क्रमशः बाल किशन गुप्ता, शिव कमल मौर्य, सुप्रिया मोदनवाल, स्तुति सिंह, क्षमा सिंह, प्रकाशित यादव, प्रिन्शु यादव व अंजली साहू तथा हाईस्कूल के 02 मेधावी छात्राओं प्रीती पटवा व जान्हवी यादव को 1-1 लाख का डेमो चेक, टैबलेट, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 



इसी प्रकार जनपद स्तर पर चयनित इण्टरमीडिएट के 02 मेधावी छात्र हिमांशु मिश्रा व दीपांशु जायसवाल तथा हाईस्कूल के 07 मेधावी छात्र-छात्राओं आयुष पाल, हर्ष त्रिपाठी, कार्तिकेय सिंह, एकता प्रजापति, कीर्ति पाण्डेय, श्रेया यादव एवं राजवर्धन सिंह को 21-21 हजार का डेमो चेक, टैबलेट, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 



इस अवसर पर विधायक सदर ने इण्टरमीडिएट एवं हाईस्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं को बधाई दी और कहा कि देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा बच्चों के भविष्य को संवारने के लिये हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है। मुख्यमंत्री जी की सोच यही है कि बच्चों को अधिक से अधिक सुविधायें मुहैया करायी जाये जिससे वे शिक्षा, खेल एवं अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ सके। मुख्यमंत्री जी द्वारा छात्र/छात्राओं के हित में चलायी जा रही योजनायें आज धरातल पर दिखायी दे रहीं है। उन्होने कहा कि छात्र-छात्रायें कठिन परिश्रम कर अपने लक्ष्य की प्राप्ति करें और देश, प्रदेश व जनपद का नाम रोशन करें। उन्होने कहा कि हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के बच्चों ने कड़ी मेहनत कर प्रदेश व जनपद स्तर पर अपना नाम रोशन किया है। प्रोजेक्ट अलंकार एवं कायाकल्प योजनाओं के माध्यम से विद्यालयों का सौन्दर्यीकरण व विद्यालयों में मूलभूत सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही है और बच्चों को सभी सुविधायें दी जा रही है।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि जीवन में सफल होने के लिये आपको लक्ष्य निर्धारित करने और उसके प्रति दृढ़ संकल्प के साथ काम करने की आवश्यकता है। सभी छात्र अपने लक्ष्य तय कर आगे बढ़े, उसके लिये कड़ी मेहनत करें। उन्होने कहा कि गुरूजनों और माता-पिता का सदैव सम्मान करें, उनके बताये हुये रास्तों पर चलें। शिक्षा में परिचम लहराने का कोई शार्टकट नही है परिश्रम के सिवा कोई विकल्प नही है इसलिये कड़ी मेहनत, लगन और निष्ठा के साथ शिक्षा ग्रहण करें। शिक्षा ग्रहण करते समय संस्कार का ध्यान रखना चाहिये, शिक्षा का उपयोग गलत तरीके से कदापि न करें, अच्छे लोगों के साथ रहे अच्छे विचार के साथ चलें। उन्होने छात्रों से कहा कि किसी भी क्षेत्र चाहे वह शिक्षा, खेल, नृत्य, नाटक हो जिसमें भी मन लगें लगाओं और किसी भी क्षेत्र में लाखों में एक हुनर बनने का लक्ष्य रखों। लक्ष्य पाने के लिये सदैव निरन्तर मेहनत करें। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 ओ0पी0 राय, अमर उजाला के व्यूरो चीफ अमन तिवारी, समाजसेवी रोशन लाल ऊमरवैश्य सहित मेधावी छात्र-छात्रायें, अभिभावकगण, प्रधानाचार्य, शिक्षकगण व पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे