कुलदीप तिवारी
लालगंज प्रतापगढ़। उदयपुर थाना क्षेत्र मे आशनाई मे हुई युवक की हत्या को लेकर उदयपुर पुलिस ने तीन हत्यारोपियो को धर दबोचा। एसपी सतपाल अंतिल के कडे निर्देशन में उदयपुर पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्यारोपियों के पास से एक पिस्टल व कारतूस तथा घटना मे प्रयुक्त बाइक भी बरामद करने मे सफलता ली है।
उदयपुर थाना क्षेत्र के पूरे बसावन राहाटीकर निवासी दीपक सिंह उर्फ सोनू की गोली मारकर बीती चौबीस जून को सुबह हत्या कर दी गयी थी। मृतक का शव पडोसी जिले रायबरेली के सलोन थाना के गाडी सई घाट पर बरामद हुआ था।
हत्या की घटना को लेकर मृतक के चाचा पूरे केशवराय थाना कोतवाली नगर निवासी शेष कुमार सिंह की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियो के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। एसपी सतपाल अंतिल ने घटना के आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए उदयपुर पुलिस को कडे निर्देश दे रखे थे।
अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्र एसपी के निर्देश पर घटना की स्वयं मानीटरिंग भी कर रहे थे। मंगलवार की देर रात उदयपुर एसओ निकेत भारद्वाज फोर्स के साथ गश्त पर निकले थे। रात करीब ढाई बजे सूचना पर फोर्स ने थाना क्षेत्र के रामपुर कसिहा साईं धाम गेट के समीप हत्यारोपी पूरे बसावन मजरे राहाटीकर निवासी सूर्यदेव यादव के पुत्र अंकित यादव तथा इसी गांव के लक्ष्मण कोरी के पुत्र रंजीत कोरी को धर दबोचा।
पुलिस ने हत्या मे प्रयोग मे लायी गयी एक पिस्टल तथा दो कारतूस व घटना मे प्रयोग मे आयी पल्सर बाइक को भी बरामद कर लिया गया। वहीं फोर्स ने हत्याकांड मे शामिल अंकित यादव की प्रेमिका ममता सिंह पुत्री अमर सिंह को भी बुधवार की सुबह उसके घर से हिरासत मे ले लिया।
आरोपी अंकित यादव के पास से पिस्टल व कारतूस बरामद हुआ। वहीं आरोपी रंजीत कोरी के बताने पर मृतक सोनू सिंह का टूटा मोबाइल व घटना मे प्रयुक्त पल्सर बाइक बरामद किया गया। हिरासत मे ली गयी अभियुक्ता के कब्जे से पुलिस को दो मोबाइल फोन भी हाथ लगे हैं।
सोनू की हत्या की वजह आशनाई ही निकली। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपिता ममता का गांव के अंकित यादव से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सोनू को कहीं से अंकित और ममता का फोटो और वीडियो हाथ लग गया था। सोनू इसी वीडियो व फोटो की आड़ मे ममता को ब्लैकमेल करने लगा।
ममता ने यह बात अंकित को बतायी तो अंकित ने सोनू को रास्ते से हटाने की योजना तैयार की। सूत्रों के मुताबिक घटना के दिन ममता ने सोनू को अलसुबह फोन से गांव के छेार पर मिलने को बुलाया। सोनू वहां पहुंचा तो पहले से ही मौजूद अंकित व उसके साथी रंजीत ने गोली मारकर सोनू की हत्या कर दी।
ममता को आरोपियो ने बाइक से उसके घर वापस पहुंचा दिया। उदयपुर पुलिस ने हत्यारोपियो को बुधवार को जेल भेज दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ