रमेश कुमार मिश्रा
धानेपुर, गोंडा:ग्राम पंचायत रेतवागाड़ा के मजरा मिश्रनपुरवा रहने वाले लोकनाथ मिश्रा ने जिलाधिकारी को जनता दर्शन में पत्र दे कर महिला चिकित्सालय में तैनात डॉक्टर की शिकायत कर जांच की मांग की है।
उन्होंने दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है की महिला चिकित्सालय में सौम्या शुक्ला डॉक्टर के पद पर व पुरुषार्थ शुक्ला बच्चों के डॉक्टर हैं।
श्री बाला जी नर्सिंग होम जो की दुःख हरणनाथ मन्दिर के सामने की गली में स्थित है, डॉक्टर सौम्या शुक्ला व पुरुषार्थ शुक्ला मरीजों को प्राइवेट देखते है। आरोप है की महिला चिकित्सालय में आने वाली प्रसूताओं की डिलिवरी कराने के लिए निर्धारित समय पर नर्सिंगहोम बुलाती है ।
जहां इलाज के नाम पर गरीब महिलाओं से मोटी रकम वसूल की जाती है तथा पुरुषार्थ शुक्ला द्वारा बच्चों का इलाज भी वहीं किया जाता है। महिला अस्पताल आने वाली प्रसूता के परिजनों पर दबाव बना कर प्राइवेट हॉस्पिटल में जाने को मजबूर किया जाता है।
जिससे गरीब परिवार महंगे इलाज का बोझ उठाने के लिए विवश होते है। लोक नाथ मिश्रा ने डॉक्टरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
शिकायती पत्र की जांच मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपी गयी है देखना ये है की डॉक्टरों के विरुद्ध क्या कार्रवाई की जाती है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ