Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

महराजगंज में पंकज चौधरी ने किया 50 बेड के क्रिटकल अस्पताल का शिलान्यास



उमेश तिवारी

महराजगंज जिले में केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के अंतर्गत जिला संयुक्त चिकित्सालय महाराजगंज में 50 बेड के क्रिटिकल केयर हेल्थ अस्पताल का शिलान्यास किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार देशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी प्रतिबद्धता के तहत लगभग 31 लाख जनपदवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए उपलब्ध कराने के लिए क्रिटिकल केयर अस्पताल की आधारशिला आज रखी गयी है। 



उन्होंने आगे कहा कि यह अस्पताल प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के अंतर्गत बनाया जा रहा है। 4000 वर्गमीटर में बनने वाले इस तीन मंजिला अस्पताल में कुल 50 बेड होंगे, जहां मरीजों को उच्चस्तरीय आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। इसके लिए सरकार ने 16 करोड 9 लाख 88 हजार रुपए स्वीकृत किया है।उन्होंने कहा कि हमारी  सरकार आम जनता को बेहतर बुनियादी ढांचा और स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।



केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि इस अस्पताल मे अति गम्भीर रोगियों के ईलाज की सारी सुविधाएं मौजूद होंगी। इसमे सभी तरह के आपरेशन व आईसीयू की सुविधा ही रहेगी। अब तक जनपद मे सिर्फ 50 बेड के आईसीयू की सुविधा जिला अस्पताल में थी। वो भी सिर्फ बच्चों के लिए उपलब्ध थी। वयस्क रोगियों को ईलाज के लिए अभी तक गोरखपुर मेडिकल कालेज जाना पड़ता था। लेकिन इस अस्पताल के तैयार होने के बाद वयस्क गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल में ही आईसीयू की सुविधा उपलब्ध होगी। इस अस्पताल मे कोविड के मरीजों के साथ साथ अन्य गम्भीर मरीजो का ईलाज भी संभव होगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता का परिणाम है कि आज भारत स्वास्थ्य सेवाओं में आत्मनिर्भर हो चुका है।



शिलान्यास के अवसर पर सीएमओ डाक्टर नीना वर्मा ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहगीबरवा एंव ड्रग वेयर हाउस के निर्माण का कार्य प्रगति पर है। प्रधानमंत्री आयुष्मान इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के अंतर्गत 25 स्वास्थ्य उप केन्द्रों, 15 वें वित्त आयोग से 20 स्वास्थ्य केन्द्रों का निर्माण कार्य चल रहा है। वर्ष 2020-21 मे कोविड महामारी के दौरान जनपद की स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इमरजेंसी कोविड रिस्पांस फंड से 50 बेड युक्त कोविड वार्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानी व नौतनवां मे निर्माणाधीन हैं। नौतनवां, धानी, सिसवा एंव घुघली मे 20 बेड युक्त कोविड वार्ड का निर्माण हो चुका है।



इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, एसडीएम सदर दिनेश मिश्र, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल, एसीएमओ डाक्टर राजेंद्र प्रसाद, सीएमएस डाक्टर ए. के. भार्गव, जिला स्वाथ्य शिक्षा अधिकारी भागवत सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे