कमलेश
खमरिया खीरी:खमरिया क्षेत्र में नवागत थानाध्यक्ष के द्वारा लगातार अवैध शराब बनाने के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को ऊंचगांव से एक शराब बनाने की भट्ठी समेत 20 लीटर शराब के साथ एक आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया गया।
खमरिया थानाध्यक्ष अजय राय के द्वारा लगातार अवैध शराब बनाने व बेचने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को ऊंचगांव में मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्रवाई की गई। जिसमें रोहित कुमार पुत्र रामआसरे के पास से एक शराब बनाने की भट्ठी के साथ धधक रही 100 लीटर लहन समेत 20 लीटर शराब को जप्त कर लिया गया । इस दौरान भट्ठी व लहन को मौके पर ही नष्ट करवाकर रोहित पर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष के द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई के बाद से क्षेत्र में नशे का अवैध कारोबार करने वालों में दहशत बनी हुई है। वही इस बाबत थानाध्यक्ष अजय राय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ ऐसे ही लगातार कार्रवाई होती रहेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ