Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

फरेंदा में श्रम विभाग की छापेमारी के दौरान मिले दो बाल मजदूर



उमेश तिवारी  

महाराजगंज जिले के फरेंदा कस्बे में बाल श्रम विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी हुई है। इस दौरान अधिकारी पूरी तरह से एक्शन में नजर आए।


बताते चलें कि महराजगंज जनपद के फरेंदा कस्बे में बाल श्रम विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी हुई है। स्थानीय नगर पंचायत आनंद नगर क्षेत्र में श्रम विभाग के अधिकारियों द्वारा छापेमारी की गई, जिसमें दो दुकानों पर एक-एक बाल मजदूर कार्य करते हुए मिले। जिस पर दुकान मालिक के खिलाफ बाल श्रम अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।           

प्राप्त जानकारी के  अनुसार पूरे प्रदेश में श्रम विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत बाल मजदूरी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

श्रम विभाग द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में चलाए जा रहे बाल मजदूरी अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत आनंदनगर में श्रम प्रवर्तन अधिकारी अतुल कुमार श्रीवास्तव, कार्यालय सहायक रविंद्र यादव, पुलिस विभाग के अजय जायसवाल, अनूप पांडे द्वारा फरेंदा कस्बे के धानी ढाला पर स्थित गोपाल होटल,तहसील चौराहा स्थित वैष्णवी मिष्ठान भंडार पर छापेमारी में एक-एक नाबालिक लड़को को कार्य करते हुए मौके पर पकड़ा गया है।


छापेमारी टीम द्वारा बाल श्रम अधिनियम 1986 यथा संशोधित अधिनियम 2016 के अंतर्गत कार्रवाई किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे