उमेश तिवारी
महराजगंज जिले के बृजमनगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत लेहड़ा के दरबारी चक निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता राम अवध मौर्या को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में उत्तर प्रदेश सरकार का राज्य विधि अधिकारी नियुक्त किया गया। उनकी नियुक्ति को लेकर स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक वरिष्ठ अधिवक्ता राम अवध मौर्या को राज्य विधि अधिकारी, उत्तर प्रदेश नियुक्त किए जाने पर रविवार को उनके आवास पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे। लोगों ने उन्हें फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर उनको बधाई देने वालों में दशरथ मौर्या, शिक्षक भुल ई प्रसाद, एडवोकेट सुदेश मोहन श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार शर्मा, विक्की बर्मा ,प्रभू चौरसिया, बबलू बर्मा, कुर्बान अली, राजेश गौड़, राज बहादुर चौरसिया, बिश्वंभर यादव और कमलेश सहित कई अन्य लोग शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ