ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। शनिवार को करनैलगंज कोतवाली में आयोजित संपूर्ण समाधान थाना दिवस के दौरान उप जिलाधिकारी हीरालाल एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी नवीना शुक्ला ने संयुक्त रूप जन समस्याओं को सुना। समाधान दिवस में 48 शिकायतें आई, जिसमें 8 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
शेष सभी शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस एवं राजस्व कर्मियों की टीम लगाई गई। शिकायत में सर्वाधिक मामले जमीन से जुड़े विवादों के थे जिनकी शिकायतें भी कई बार हो चुकी हैं और समाधान ना होने के कारण शिकायतें आई। जिसपर एसडीएम ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए राजस्व कर्मियों को चेतावनी दी कि किसी भी दशा में जो शिकायतें प्राप्त हुई हैं इनकी शिकायत दोबारा नहीं आनी चाहिए।
इसका सही ढंग से निराकरण एवं निस्तारण कराया जाए। इस मौके पर नायब तहसीलदार रोहित कुमार, कोतवाल सुधीर कुमार सिंह, चौकी प्रभारी आशीष वर्मा, चचरी चौकी प्रभारी सुनील कुमार तिवारी, अरुण कुमार, धीरेंद्र कुमार, उपनिरीक्षक शादाब आलम, राजस्व निरीक्षक सुजीत कुमार भारती, रमेश कुमार सहित भारी संख्या में राजस्व निरीक्षक लेखपाल एवं पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ