उमेश तिवारी
महराजगंज जनपद के नौतनवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बैरवा उर्फ भरपुरवा निवासिनी विंध्यवासिनी की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो जाती है। जिसको लेकर विंध्यवासिनी के परिजनों ने आज कुछ देर के लिए नौतनवां थाने के सामने सड़क जाम कर दिया। परंतु थानाध्यक्ष नौतनवां सत्य प्रकाश सिंह की सूझबूझ से कुछ ही देर बाद जाम समाप्त हो गया।
बताते चलें कि उक्त मामला महराजगंज के नौतनवां थाना क्षेत्र के ग्राम बैरवा उर्फ भरपुरवा का है जहां पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के रूपंदेही जिले के तिलोत्तमा वार्ड नं 6 पहुनी गांव के निवासी रामप्रसाद ने अपनी पुत्री विंध्यवासिनी का विवाह 12 वर्ष पूर्व किया था। उन्हें क्या पता था कि जिस बेटी की शादी पूरे रीति-रिवाजों के साथ कर रहे हैं उसी का पति बेटी को मौत के घाट उतार देगा। फिलहाल मृतिका के पिता ने बुधवार को नौतनवां थाने में लिखित तहरीर देकर हत्यारोपियों के ऊपर कठोर कार्यवाही करने की मांग थी। मामला तब बिगड़ा जब शव के पोस्टमार्टम के लिए परिजनों को भटकना पड़ा, परिजनों ने गुरुवार की सुबह नौतनवां थाने के गेट के सामने सड़क पर शव को रखकर हंगामा किया। जिसके बाद नौतनवां थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने परिजनों को उचित न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। तब जाकर जाम समाप्त हुआ। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ