भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की परिचर्चा कार्यक्रम में एमएलसी उमेश द्विवेदी व सुरेन्द्र चौधरी ने भी रचनात्मक पत्रकारिता पर दिया जोर
वेदव्यास त्रिपाठी
लखनऊ। राजधानी के गांधी भवन प्रेक्षागृह, संग्रहालय सभागार में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ उत्तर प्रदेश इकाई की प्रान्तीय कार्यसमिति में पत्रकारिता के उन्नयन को लेकर परिचर्चा एवं चिन्तन का आयोजन किया गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान लेखन तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान के लिए विभूतियों को सम्मानित भी किया गया।
महासंघ की साहित्यांजलि प्रभा हिन्दी मासिक पत्रिका का पूर्व उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा व एमएलसी उमेश द्विवेदी तथा एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी एवं श्रीनगर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. डा. लल्लन जी सिंह ने समारोहपूर्वक लोकार्पण भी किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं एमएलसी डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के साथ मौलिक अधिकारों की संरक्षा में मीडिया का योगदान सदैव अप्रतिम रहा है।
उन्होंने कहा कि पत्रकारों के द्वारा सम-सामयिक सामाजिक एवं राष्ट्रीय परिवेश को सुदृढ़ बनाने में अपने लेखन व चिन्तन से दिशाबोधक भूमिका का भी निर्वहन सफलतापूर्वक हो रहा है।
डा. दिनेश शर्मा ने पत्रकारों से मौजूदा समय में राष्ट्र के नवनिर्माण में रचनात्मक लेखन शैली को धार दिये जाने का आहवान किया।
विशिष्ट अतिथि शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने कहा कि भारतीय पत्रकारिता का आजादी के आन्दोलन से लेकर आज तक देश की मजबूती तथा समृद्धिशाली विकास में गौरवशाली योगदान रहा है।
एमएलसी उमेश द्विवेदी ने पत्रकारों के साहस तथा धैर्य की भी सराहना करते हुए भारतीय संस्कृति तथा राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने में अपने सर्वश्रेष्ठ समर्पण का भी आहवान किया।
विशिष्ट अतिथि एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी ने भी पत्रकारों की निर्भीकता तथा निर्माण के क्षेत्र में सकारात्मक चिंतन की सराहना की।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र व राष्ट्रीय संयोजक डा. भगवान प्रसाद उपाध्याय तथा प्रान्तीय अध्यक्ष प्रभाशंकर ओझा एवं आयोजन समिति के प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने डा. दिनेश शर्मा व शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी एवं लखनऊ विश्वविद्यालय के रक्षा अध्ययन विभागाध्यक्ष डॉ. ओपी शुक्ला एवं भौतिकी के प्रो. डॉ. महेन्द्र कुमार, रूरल बार एसोशिएसन के राष्ट्रीय महासचिव अनिल त्रिपाठी महेश, पूर्व मंत्री यशवन्त सिंह, उच्च न्यायालय के अधिवक्ता आनन्द त्रिपाठी तथा समाजसेवी सुधीर मिश्र को प्रशस्ति पत्र एवं अभिनन्दन पत्र प्रदान कर सारस्वत सम्मान से नवाजा गया।
परिचर्चा कार्यक्रम में राष्ट्रीय मुख्य महासचिव मथुरा प्रसाद धुरिया एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनन्तराम पाण्डेय तथा प्रान्तीय सरंक्षक रामचंद्र राय ने पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याणकारी योजनाओं को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित प्रस्ताव रखा। जिसका जिला इकाई के अध्यक्षों ने सर्वसम्मत अनुमोदन किया।
पारित प्रस्तावों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखे जाने हेतु पूर्व उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा व एमएलसी उमेश द्विवेदी को सौंपा गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में पत्रकारिता की दशा एवं दिशा पर प्रकाश डालते हुए सरकार से मीडिया के संवर्धन पर जोर दिया।
मुख्य वक्ता राष्ट्रीय संयोजक डा. भगवान प्रसाद उपाध्याय ने महासंघ के द्वारा पत्रकारों के उत्पीड़न तथा उनके हित संवर्धन को लेकर देशव्यापी अभियान पर प्रकाश डाला।
डा. भगवान प्रसाद ने पत्रकारिता क्षेत्र को जोखिम से बचाने के लिए सरकारी ठोस प्रयासों के साथ सामाजिक संरक्षण की भी आवश्यकता को अपरिहार्य ठहराया। कार्यक्रम का संचालन प्रान्तीय मुख्य महासचिव मधुसूदन सिंह ने किया।
प्रारम्भ में परिचर्चा के उददेश्य का विषय प्रवर्तन रखते हुए प्रान्तीय उपाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने स्वागत भाषण दिया।
कार्यक्रम को पवनेश कुमार पवन, सच्चिदानंद मिश्र, राजकुमार याज्ञिक, हौंसला प्रसाद सिंह, मो. कलीम खॉन, चंद्रशेखर तिवारी, विनोद सिंह, सुरेन्द्र तिवारी सागर, बाबा नरेन्द्र ओझा ने भी संबोधित किया।
आभार प्रदर्शन महासंघ के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव मथुरा प्रसाद धुरिया ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ