Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा में रिश्वत लेते दरोगा का वीडियो वॉयरल, एसपी ने दरोगा सहित आरक्षी को किया निलंबित


                                        वीडियो १
वीडियो २




पं. बी के तिवारी

गोंडा। यू पी पुलिस सहित पुलिस अधीक्षक गोंडा की छवि को धूल धूसित करने में गोंडा पुलिस के एक से एक लाल निकल कर आए दिन मैदान में अपनी जांबाजी दिखाते हुए खुलेआम रिश्वत लेने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं। 


जिससे प्रदेश से लेकर जनपद तक विभाग की किरकिरी होती है। ऐसे ही एक जमीनी मामले में वृद्ध बनारसी द्वारा दर्ज कराए गए मामले में चार्जशीट दाखिल करने के लिए इंस्पेक्टर अखिलेश यादव ने थाने से लेकर चार्जशीट दाखिल होने तक का नाम लेते हुए।दाखिल करने पर लगने वाले पैसों को बता कर यह भी कह डाला कि हम पुलिस अफसर तो केवल बैठे रहते हैं सारे काम तो सिपाही करते हैं।



इसलिए मेरे हमराह ड्राइवर  अखलाक को भी पैसे दे दो।अगर नहीं दोगे तो पुलिस बगैर पैसे के मूत्र विसर्जन भी नहीं करती है।ऐसे तमाम बातों को लेकर मुकदमों के वादी रहे बनारसी पर रौब गालिब करते हुए सब निरीक्षक ने पैसे ऐंठ लिए।


जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक गोंडा ने बताया कि निरीक्षक अखिलेश यादव व कांस्टेबल अखलाक द्वारा एक मामले को लेकर कोर्ट में चार्ज शीट दाखिल करने के लिए 1000 रूपए रिश्वत लेने का वीडियो वॉयरल हो रहा था, 


जिसके सम्बंध में दोनों पुलिस कर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया गया है तथा मौजूदा समय में निरीक्षक अखिलेश 30वीं वाहिनी पी एस सी गोंडा से अटैच हैं। तथा इन लोगों के विरूद्ध विभागीय जांच कराई जा रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे