Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री ने की प्रेस-वार्ता



पं श्याम त्रिपाठी/ बनारसी मौर्या 

नवाबगंज (गोंडा) भाजपा सरकार के 09 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा के पूर्व मंत्री और वर्तमान भाजपा विधायक मनकापुर रमापति शास्त्री ने अपने कस्बे के पडाव मोहल्ले में स्थित अपने आवास गुरुवार को प्रेस-वार्ता का आयोजन किया। उन्होंने प्रेस - वार्ता को सम्बोधित करते हुए बताया कि मनकापुर विधानसभा क्षेत्र अयोध्या तीर्थ की सीमा पर स्थित है। 


विकास और पर्यटन की दृष्टि से नवाबगंज विकास खंड के 63 गाँव अयोध्या में सम्मिलित किए गए हैं। भाजपा सरकार ने बीते 09 वर्षों के कार्यकाल में विकास के नये आयाम बनाये हैं जिससे सम्पूर्ण भारत वर्ष विकास के पथ पर अग्रसर है। 



मनकापुर विधानसभा में बीते 09 वर्षों में अयोध्या-मनकापुर रेल खंड पर स्थित टिकरी रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार का कार्य पूरा हो चुका है साथ ही नवाबगंज रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार का कार्य भी स्वीकृत कराया जा चुका है।


रिंग रोड और 84 कोसी परिक्रमा मार्ग का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जाम के झाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए नवाबगंज के सोती पुल का निर्माण कराया जा रहा है। 



शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए कायाकल्प योजना के तहत दर्जनों उच्च और प्राथमिक विद्यालयों के जीर्णोद्धार का कार्य विद्युत गति से चल रहा है।


नवाबगंज के माझाराठ गाँव में जरही नाले पर पुल का निर्माण पूर्ण हो चुका है वहीं दुल्लापुर गांव में लघु सेतु के निर्माण की स्वीकृति हो चुकी है।



उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नवाबगंज - अयोध्या मार्ग पर स्वागत द्वारों का निर्माण कार्य शुरू है।वहीं प्रसिद्ध कटरा कुटी धाम का विकास और कटरा शिवदयालगंज तिराहे पर स्थित पं दीनदयाल उपाध्याय पार्क के जीर्णोद्धार का अंतिम चरण में चल रहा है। 



वहीं मनकापुर के प्रसिद्ध करोहा नाथ मंदिर को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की स्वीकृति सांसद गोंडा कीर्ति वर्धन सिंह द्वारा कराई गई है। 



स्वास्थ्य के क्षेत्र में उमरिया गाँव में पीएचसी का निर्माण कराया गया है। मनकापुर के सिसवा में स्थित अटल आवासीय विद्यालय में श्रमिकों के बच्चों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 


इस दौरान जनसंपर्क अधिकारी वेदप्रकाश दूबे, रवि श्रीवास्तव, भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य बाबूलाल शास्त्री, विनोद तिवारी, राहुल तिवारी मंडल अध्यक्ष नवाबगंज ग्रामीण अरूण कुमार सिंह, अभिषेक पाण्डेय राजेश गुप्ता देवराज पांडेय अशोक कुमार सिंह उर्फ गिंडू सिंह एवं बाॅबी सिंह चौहान विजय उपाध्याय मौजूद रहे ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे