उमेश तिवारी
महराजगंज: भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि आज बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई।
शुक्रवार को नौतनवां कस्बे में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर राकेश मद्धेशिया ब्लाक प्रमुख नौतनवां की अगुवाई में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया।
ब्लाक प्रमुख नौतनवां राकेश मद्धेशिया ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जीवन यात्रा का परिचय देते हुए कहा कि वह कभी किसी पद के मोहताज नहीं रहे, बल्कि देश सेवा ही उनका परम लक्ष्य था। उन्होंने एक देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान का विरोध किया।
डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाने वालों में मुख्य रूप से बीजेपी नगर अध्यक्ष नौतनवां अजय अग्रहरी, सुधाकर जायसवाल, हरिशंकर जैसवाल, बच्चू लाल चौरसिया, राहुल, आनन्द मिश्रा, बिजेंद्र श्रीवास्तव, राजू, सोनू, सुनील किशोर, दिलीप, संतोष, ओंकार सहित भाजपा के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ