उमेश तिवारी
महराजगंज :मोदी सरकार के नौ साल पूरा होने पर बीजेपी के संयुक्त मोर्चा की आज एक बैठक संपन्न हुई।
आज शनिवार की शाम को नौतनवां विधानसभा के नौतनवां कस्बे के जिला पंचायत डाक बंगले में केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर बीजेपी के संयुक्त मोर्चा की बैठक संपन्न हुई।
बैठक के मुख्य अतिथि महाराजगंज जिले के निवर्तमान जिलाध्यक्ष परदेसी रविदास ने सरकार को हर मोर्चे पर सफल बताते हुए मोदी सरकार के नौ वर्षों के कार्यों को विस्तार से गिनाया। उन्होंने कहा कि पीएम ने इस सोच के साथ काम किया है कि, 140 करोड़ नागरिकों तक सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ पहुंचे। देश ने इन नौ वर्षों में यह देख लिया कि शोषितों और वंचितों को हर हाल में उनका हक मिलेगा।
साथ ही केंद्र सरकार के नौ साल की तमाम उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि मिस कॉल के माध्यम से अधिक से अधिक नए लोगों को भाजपा का सदस्य बनाएं।
कार्यक्रम के संयोजक अभिषेक मिश्रा रहे। जबकि बैठक में मुख्य रूप से उमेश जायसवाल, सुनील श्रीवास्तव बृजेंद्र श्रीवास्तव, हरिशंकर जायसवाल, प्रेम जायसवाल, रंजना निषाद, ज्योति जायसवाल, नीलिमा डे, आशीष मिश्रा, राजू भारती, राहुल गौड़ आदि बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ