विवेचको के सामने शिकायतकर्ताओं को सुनकर एस पी ने कराया कई प्रकरणों का निस्तारण
तीन विवेचनाओ में कोताही कर रहे विवेचको को फटकार लगाते हुए छीनी गई विवेचनाएं
पं. बी के तिवारी
गोंडा। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने पुलिस कार्यालय में न्याय दिवस का आयोजन किया। जिसमें विगत दिवस में मुकदमा एवं अन्य मामलों मे प्राप्त शिकायतों के 21 प्रकरणों के पीडित पक्ष सम्बन्धित विवेचकों को बुलाया गया था। जिसमें 21 मामलो से सम्बन्धित पीडित पक्ष एवं जाँच अधिकारी उपस्थित हुए। पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने उपस्थित प्रकरणों के शिकायतकर्ता,पीडित पक्ष की शिकायतों को सुनकर अभिलेखों की समीक्षोपरान्त मौके पर ही 18 प्रकरणों को निस्तारण कराते हुए तीन विवेचना में शिथिलता बरतने वाले विवेचकों को कडी चेतावनी के साथ विवेचना स्थानांतरित की गई।मौके पर रीडर पुलिस अधीक्षक, पीआरओ पुलिस अधीक्षक, प्रभारी मीडिया सेल समेत विभिन्न थानों से आये हुए शिकायतकर्ता व विवेचकगण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ