ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। एक युवक की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फनन में उसे सीएचसी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
घटना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बसेहिया बलिदान पुरवा से जुडा है। यहां के निवासी राहुल 21वर्ष को कुछ लोगों ने इतनी जमकर पिटाई कर दी गई। आनन फनन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
उसके बाद पुनः उसे चोटों की डाक्टरी परिक्षण के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और डाक्टरी परिक्षण के बाद उसे पुनः जिलाअस्पताल पहुंचाया गया है। जहां इलाज चल रहा है।
कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मामला जानकारी में है तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ