Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा: राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ रास्ते की जमीन का किया पैमाइश



जनक राम वर्मा

अलावल देवरिया गोंडा। पंडरी कृपाल ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बसंतपुर तिवारी क्षेत्र में रास्ते की जमीन को लेकर राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ जमीन का किया पैमाइश। बतातें चले कि शुक्रवार को ग्राम पंचायत बसंतपुर तिवारी क्षेत्र में राजस्व विभाग की टीम द्वारा गाटा संख्या 51/0.032 हेक्टेयर का स्थल पर ग्राम प्रधान व ग्राम वासियों की उपस्थिति में रास्ता की जमीन का पैमाइश किया गया। 


कानूनगो मस्तराम वर्मा ने बताया कि गाटा संख्या 53 की चौड़ाई नक्शे में 26 लट्ठा है परंतु मौके पर उक्त खातेदार की दीवार 26 लट्ठा 5 कड़ी पर बनी है तथा गाटा संख्या 53 का रकबा नक्शा व मौके पर कम है तथा गाटा संख्या 50 की चौड़ाई 36 लट्ठा है  मौके पर 37 लट्ठा 4 कड़ी मिलता है। 


दोनों चकदारो को नक्शे के अनुसार मौके पर नापने पर 19 कड़ी भूमि दोनों चक के बीच में अधिक है। अभिलेख में रास्ता की चौड़ाई 9 कडी है मौके पर रास्ता कम होने पर दोनों चकदारो को 5-5 कडी अधिक जमीन देने पर गाटा संख्या 53 के खातेदार उदय दत्त पुत्र राजकुमार सहमत थे। लेकिन गाटा संख्या 50 के खातेदार रामकृपाल आदि के सहमत न होने के कारण मौके पर कोई निष्कर्ष नहीं निकला और उपस्थित ग्राम वासियों के हस्ताक्षर बनवाए गए। यह जानकारी कानूनगो मस्तराम वर्मा ने दिया। 



इस मौके पर  हल्का लेखपाल अल्ताफ खा और गांव के लोग काफी संख्या में मौजूद रहे।शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस चौकी सालपुर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में जुटी रही।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे