पं श्याम त्रिपाठी
नवाबगंज गोंडा।थाना क्षेत्र के साकीपुर गांव में दो पट्टीदारों के जमीन के विवाद में चटकी लाठियां करीब 6 घायल घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तहरीर आधार पर दोनों पक्षों की तरफ से मारपीट का दर्ज किया मुकदमा घायलों का इलाज जारी बना चर्चा का विषय।
मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के साकीपुर गांव किसान गांधी यादव और उनके पट्टीदार के बीच खूंटा गाड़ने को लेकर कहासुनी हुई तथा इसी बीच विपक्षी लोगों ने गांधी के परिजनों की जमकर लाठी डंडों से पिटाई कर घायल कर दिया
इस घटना के बाबत गांव के लोगों ने बताया कि दोनों पक्षों में जमीन के विवाद को लेकर सुबह पहले कहासुनी हुई बाद में दोनों पक्षों में लाठी डंडों से एक दुसरे पर हमला बोला ।
इस घटना के बाबत गांधी यादव ने दी जानकारी व तहरीर में बताया कि उनके विपक्षी अंगद यादव व उनके परिवार के लोग जमीन पर खूंटा गाड़ रहे थे जब हम सब रौकेने गये तो इन लोगो ने लाठी डंडे से हमला बोल दिया और जमकर पिटाई कर दी जिसमें हमारे पंचलाल राम औतार कंचना छट्ठू सहित 5 लोग घायल हो गये जिसमें छट्ठू के आंख और शरीर पर गंभीर चोटे आई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के दौरान डाक्टर ने जिला हास्पिटल रेफर कर दिया.
इस घटना के बाबत थानाध्यक्ष मनोज राय से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल नंबर बंद मिला ।
सूत्रों की माने तो पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मारपीट का क्रास मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है दूसरे पक्ष के भी एक की चोट लगने की जानकारी गांव के।
लोगों ने दिया है इस घटना से साकीपुर गांव में सुबह से ही चर्चा का विषय बना हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ