कमलेश
धौरहरा खीरी:कोतवाली धौरहरा क्षेत्र के कफारा में रविवार को घर के पास बने गड्ढे में खेलते खेलते 3 वर्षीय मासूम बालक गिर गया जिससे उसमें डूबने से उसकी मौत हो गई,अचानक घटित हुई घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया।
धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के कफारा निवासी झब्बू लाल भार्गव का पोता कन्हैया लाल भार्गव का तीन वर्षीय पुत्र निखिल रविवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद घर से खेलते खेलते घर के बाहर पास में ही छत में डालने के लिए मिट्टी निकालने से बने गहरे गड्ढा में जाकर गिर गया।
जिसमें पानी अधिक होने की वजह से निखिल उसी में डूब गया जिसकी कुछ देर बाद परिवार वालों को जानकारी हुई तबतक बहुत देर हो चुकी थी। निखिल की पानी में डूबने से मौत हो चुकी थी।अचानक घटित हुई घटना के बाद परिवार समेत गांव के लोगों में कोहराम मच गया। इस दौरान जिसने भी इस घटना के बारे में सुना उसी की आंखे नम हो गई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ