उमेश तिवारी
महराजगंज: इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट परिसर में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने पौधारोपण किया। इस दौरान नेपाल के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से वार्ता करते हुए पंकज चौधरी ने कहा कि चेकपोस्ट के निर्माण से दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत होंगे।
सोनौली के केवटलिया में बन रहे इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट (एकीकृत जांच चौकी) के वर्चुअल शिलान्यास में गुरूवार को भारत व नेपाल के जनप्रतिनिधि व अधिकारी पहुंचे।
इस दौरान मौजूद केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट परिसर में पौधारोपण किया।
इसके बाद परिसर में चेकपोस्ट के मानचित्र का अवलोकन किया। वहां मौजूद नेपाल के अधिकारियों से वार्ता कर उन्होंने दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत करने पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि चेक पोस्ट के निर्माण से दोनों देशों का व्यापारिक रिश्ता प्रगाढ़ और मजबूत होगा। सामानों के आयात-निर्यात में और सुगमता व पारदर्शिता आएगी।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, एसएसबी डीआइजी राजीव राना, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ, सीडीओ रूपंदेही (नेपाल) भरत मणि पांडेय, एसपी रुपंदेही भरत बहादुर बिक, एडीएम महराजगंज पंकज वर्मा, विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी, विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया, विधायक फरेंदा वीरेंद्र चौधरी, विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह, ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया, एलपीएआइ निदेशक जीएस संतु, एलपीएआइ सेक्रेट्री विवेक वर्मा, कमांडेंटएलपीएआइ सेक्रेट्री विवेक वर्मा, कमांडेंट वरुण कुमार, कस्टम चीफ भैरहवा नेपाल मनीराम पौडेल, डीयूडीबीसी विदुर खड़का, एसडीएम नौतनवा मुकेश कुमार सिंह, तहसीलदार अरविंद कुमार, नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ