घटना की सूचना पाकर देहात कोतवाल महेंद्र सिंह ने पुलिस टीम के साथ पहुंचकर दोनों शवों को भेजा पोस्टमार्टम।
पं बगीश तिवारी
गोण्डा। तहसील क्षेत्र के कोतवाली देहात अन्तर्गत स्थित टेंढ़ी नदी में भैंस चराते समय नहाने गये दो बच्चों के गहरे पानी में चले जाने से डूबकर मौत हो गई। मौके पर पहुँचे ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह दोनों बच्चों को नदी से बाहर निकाला गया। वहीं घटना की सूचना पाकर कोतवाल महेंद्र सिंह ने पुलिस टीम के साथ पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना कोतवाली देहात क्षेत्र की है,यहां के ग्राम पंचायत भदुआ तरहर निवासी अभय तिवारी पुत्र अनिल तिवारी 17 वर्ष, अमित सिंह पुत्र ननकू सिंह 16 वर्ष की मंगलवार को दोपहर के आसपास टेंढ़ी नदी में डूबकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान संतराम, जिला पंचायत सदस्य यमुना प्रसाद सिंह पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से दोनों के शव को नदी से निकलवाकर जिला अस्पताल लेकर गये।
जहाँ डाक्टरों ने दोनों बच्चों को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि गाँव के कुछ लड़के भैंस चराने टेंढ़ी नदी स्थित भदुआ घाट पर कई दिनों से जा रहे थे जो मंगलवार की सुबह भी गये थे। सभी बच्चे नदी में नहा रहे थे उसी दौरान नदी की अधिक गहराई में जाने से दोनों बच्चे डूब गये।
मौजूद बच्चों ने उन्हें डूबते देखकर गांव के लोगों को सूचना दी। मौके पर पहुँचे ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह दोनों बच्चों को नदी से बाहर निकाला गया। वहीं घटना की सूचना पाकर कोतवाल महेंद्र सिंह ने पुलिस टीम के साथ पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।
घटना से मृतक बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातम छाया हुआ है। अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा शिवराज ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों बच्चे उम्र 17, से 28 वर्ष लगभग भैंस चराने के लिए गए थे।
जहां भैंसों के साथ गहरे पानी में चले गए और डूब गए अगल-बगल के लोगों द्वारा देखने पर गांव से सभी को बुलाकर बाहर निकालते हुए जिला अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया गया जन्हा डॉक्टरों ने पंहुचते ही मृत घोषित कर दिया।
परिजनों को ढाढस बंधाया जा रहा है स्थिति सामान्य है लास पोस्टमॉर्टम के लिए भेजी गई है। मौके पुलिस बल मौजूद है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ