अशफाक आलम
गौराचौकी:भारतीय जनता पार्टी द्वारा गुरुवार को आयोजित महा जनसंपर्क अभियान के तहत गौरा विधानसभा के गर्ग इंटर कॉलेज हथियागढ़ में वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्रीय विधायक प्रभात कुमार वर्मा बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर वरिष्ठ जनों को संबोधित किया ।
उन्होंने बताया कि वरिष्ठ एवं बुजुर्गों के आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी दिन प्रतिदिन प्रगति की ओर बढ़ रही है तथा दबे कुचले एवं शोषित लोगों को जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है पूरी तरह से उन लोगों का अभियान चलाकर पूरी मदद करने का प्रयास कर रही है ।
विधायक ने आगे बताया कि 1 जून 2023 से 20 जून 2023 तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हर घर पर लाभार्थी से मिलकर उन्हें सम्मानित करेंगे तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं के जरिए हर संभव मदद कराने का प्रयास करेंगे l क्षेत्रीय विधायक ने बताया कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से विकास कार्यों को कराया जा रहा है |
विकास कार्य क्षेत्र में दिख भी रहा है जिस तरह से 2017 से लेकर आज तक पूरे विधानसभा से लेकर पूरे प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया गया आज तक कोई भी सरकार नहीं कर पाई ।
उन्होंने आह्वान किया कि 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाला है जिसका बिगुल अब बज चुका है | कार्यकर्ता अभी से घर-घर संपर्क करके आम जनमानस को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को हर घर तक पहुंचाएं तथा उनकी मदद करें |
इस अवसर पर गोंडा सांसद प्रतिनिधि कमलेश पांडे , मंडल अध्यक्ष सोहर वर्मा ,जसवंत सिंह , शिव प्रसाद यादव ,पप्पू शुक्ला ,कप्तान श्रीवास्तव ,विक्रम प्रसाद ,दिनेश शुक्ला राजन सिंह ,पप्पू सिंह ,राजेंद्र वर्मा, सत्यदेव सिंह, रमेश चंद्र शुक्ला ,ओम प्रकाश शुक्ला ,नंदकिशोर चौबे, अमित चंद गुप्ता ,मनीष पांडे ,केदारनाथ सोनी ,भोगी पांडे, इंद्र बहादुर वर्मा, श्याम बरन पांडे, ध्रुव नारायण वर्मा ,करोड़पति सोनी, व्यापारी यादव, रामफेर प्रधान ,ननकू वर्मा एवं संख्या में बुद्धिजीवी लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ