क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा ने ग्रामीणों को लाखों की लागत से पीने के पानी की योजना की दी सौगात, समारोहपूर्वक किया लोकार्पण
कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने मंगलवार को अस्सी लाख रूपये की लागत से ग्रामीण पेयजल योजना के विस्तारीकरण की सौगात सौंपी।
जल जीवन मिशन योजना के तहत विधायक मोना के प्रयास से सांगीपुर क्षेत्र के बसुआपुर में पीने के पानी की टंकी के पुर्नमरम्मत व विस्तारीकरण की परियोजना के शुभारंभ होने को लेकर लोगों मे खासी खुशी देखी गयी।
विधायक आराधना मिश्रा के द्वारा जैसे ही ग्रामीणों के लिए शुद्ध पीने के पानी मुहैया हो जाने को लेकर पेयजल परियोजना की समारोहपूर्वक लोकार्पण कर शुरूआत की।
कार्यक्रम स्थल पर मौजूद भारी तादात मे जुटे ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे। यहां आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि इस परियोजना के विस्तारीकरण को लेकर वह राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के साथ लगातार प्रयासरत थी।
उन्होनें कहा कि परियोजना के अब पूरी तरह से क्रियाशील हो जाने पर गांव तथा पुरवों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति ग्रामीणो के जीवन की सुरक्षा के लिए वरदान हुआ है।
विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि रामपुर खास को विकसित क्षेत्र बनाने के लिए उनका तथा सांसद प्रमोद तिवारी का मिशन यहां पेयजल के साथ सड़क तथा हाइवे और स्वास्थ्य एवं शिक्षा तथा बिजली से जुड़ी योजनाओं को घर घर गांव गांव समयबद्ध बेहतर ढंग से आच्छादित कराना है।
कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता मोना ने कहा कि रामपुर खास विकास में प्रदेश भर में आदर्श मापदण्ड रखता है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाने का भरोसा दिलाते हुए उन्होनें कहा कि इन परियोजनाओं को मजबूती से यहां क्रियाशील करने का उददेश्य अब इसे स्वरोजगारपरक क्षेत्र के रूप में आत्मनिर्भर भविष्य सौपने का है।
उन्होनें लालगंज सीएचसी में प्रदेश सरकार की ओर से पहले ही चरण में मरीजों को निशुल्क भोजन योजना से लाभान्वित होने को भी बड़ी उपलब्धि कहा। जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक एवं सीएलपी नेता आराधना मिश्रा मोना ने प्रदेश में मौजूदा बिजली संकट के लिए सरकारी क्षेत्र के कुप्रबन्धन को दोषी करार दिया।
उन्होनें कहा कि सरकार की घोषणा के बावजूद बिजली विभाग की नाकामी से शहरी एवं नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आपूर्ति व्यवस्था में जरा सा भी सुधार नही हो सका है।
महिलाओं पर बढ़ते अपराध को भी चिन्ताजनक ठहराते हुए कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता मोना ने भाजपा के सशक्तीकरण को नारों एवं जुमलेबाजी का फरेब ठहराया।
जनसभा की अध्यक्षता पूर्व ब्लाक प्रमुख दृगपाल यादव व संयोजन ब्लाक इकाई के प्रतिनिधि सुधाकर पाण्डेय ने किया। संचालन रामबोध शुक्ल ने किया। इसके पूर्व विधायक आराधना मिश्रा मोना ने लालगंज कैम्प कार्यालय पर जनसमस्याओं की सुनवाई की।
यहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी भी हासिल की। इस मौके पर बड़े लाल तिवारी, बृजेन्द्र वर्मा, अरविन्द मिश्र, समरजीत वर्मा, राजू पयासी, सुशील पाण्डेय, अरूण मिश्र, ओमप्रकाश कोरी, लल्लू मिश्र, त्रिभु तिवारी, उदयभान वर्मा, अम्बुज मिश्र, बृजेश मिश्र, मनीष मिश्र, गुडडू सिंह, आशुतोष मिश्र, धर्मेन्द्र मिश्र, गिरजाशंकर पाण्डेय आदि रहे। विधायक मोना ने इसके पूर्व रानीगंज कैथौला, बाबा घुइसरनाथ धाम, रामगंज, रायपुर तियांई में भी जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान लालगंज प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह पंकज, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, प्रतिनिधि आशीष उपाध्याय, रोहित शुक्ल, केडी मिश्र, छोटे लाल सरोज, ददन सिंह, सत्येन्द्र सिंह, पप्पू तिवारी, जयसिंह, मुरलीधर तिवारी आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ