कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भर्ती सभी मरीजों को निशुल्क भोजन की सुविधा से लालगंज की सीएचसी को भी पहले चरण में चयनित होने की बड़ी सुविधा मिली है। मरीजों के लिए तीमारदारों को घर से टिफिन नही लाना होगा और न ही बाजार का रूख करना होगा।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित लालगंज सीएचसी के परिसर में ही ट्रामा सेण्टर भी है। सीएचसी मे विभिन्न रोगों से पीड़ित मरीजों के अलावा दुर्घटना में घायल मरीज भी सामान्य स्थिति में उपचार के लिए भर्ती हुआ करते हैं। तहसील एवं आउटलाइन कोर्ट मुख्यालय की सीएचसी होेने को लेकर क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने सरकार के हाल ही में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में निशुल्क भोजन योजना के निर्णय को लेकर पहले ही चरण में लालगंज सीएचसी को इस कल्याणकारी योजना से आच्छादित किये जाने का प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के साथ स्वास्थ्य महकमे के अफसरों से अनुरोध किया गया।
विधायक आराधना मिश्रा ने शासन से लालगंज सीएचसी में बडी संख्या मे गरीब तबके के रोगियों के भर्ती होने का हवाला देते हुए इस योजना को पहले ही चरण मे यहां प्रभावी बनाए जाने पर खासा जोर दिया। अभी तक सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में केवल प्रसूताओं को ही भर्ती होने पर निशुल्क भोजन योजना से लाभान्वित रखा गया था। लालगंज सीएचसी परिसर में ही विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रयास से पचास बेड का महिला एवं बाल चिकित्सालय निर्माणाधीन अस्पताल भी लगभग पूर्ण होने की स्थिति में आ पहुंचा है।
ऐसे में लालगंज क्षेत्र के बडी संख्या में गरीब मरीजों को सरकारी अस्पताल में निशुल्क भोजन का लाभ मिल सकेगा। विधायक मोना के प्रयास के तहत लालगंज सीएचसी के भी निशुल्क भोजन योजना में चयनित होने की गुरूवार को यहां जानकारी मिलने पर लोगों में राहत भरी खुशी देखी गयी।
मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से जारी बयान में जिले की पुरानी सीएचसी में से एक लालगंज सीएचसी के निशुल्क भोजन योजना में चयनित होने की जानकारी दी गयी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ