उमेश तिवारी
महराजगंज :नौतनवा कस्बे में जगह जगह खुले में मांस विक्रेताओं पर नगर पालिका परिषद नौतनवां ने शिकंजा कसने का निर्णय लिया है। कस्बे के 50 मांस विक्रेताओं को नगर पालिका नौतनवा द्वारा नोटिस भेजा जा रहा है।
इन्हें सूचना दिया जा रहा है कि खुले में मांस की बिक्री ना करें। इसके लिए शीघ्र ही एक बैठक भी बुलाया जाएगा। इस मामले को लेकर प्रशासन सख्त निर्णय लेने के मूड में है।
नगर पालिका परिषद नौतनवा के चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी ने आज पत्रकारों को बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद में चौक चौराहे पर मुर्गा, बकरी काट कर खुले मे लटका कर उनके मांस की बिक्री अब नहीं होगी।
नगर के सभी मांस विक्रेताओं को नगर पालिका प्रशासन द्वारा नोटिस भेजा जा रहा है । इसके बाद सभी मांस विक्रेताओं की एक बैठक की जाएगी बैठक में उनके लिए एक निर्धारित स्थान चिन्हित किया जाएगा। जहां वह नियम कानून के मुताबिक मांस की बिक्री कर सकेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ