पं श्याम त्रिपाठी/ बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोण्डा) सीएचसी और कस्बे में संचालित मेडिकल स्टोरों पर शनिवार को ड्रग इंस्पेक्टर रजिया बानो ने औचक छापेमारी की। छापेमारी की सूचना मिलते ही कस्बे और सीएचसी के आसपास स्थित मेडिकल स्टोरों के संचालक दुकान बंद कर फरार हो गए। मेडिकल स्टोर के अलावा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र भी बंद मिला और संचालक नदारद रहे।
लगभग एक घंटे तक ड्रग इंस्पेक्टर सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर जन औषधि केंद्र के संचालक का इंतजार करती रहीं। एक घंटे बाद जन औषधि केंद्र के संचालक सुनील सिंह केंद्र पर पंहुचे जिसके बाद ड्रग इंस्पेक्टर ने केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि कि शासन के दिशानिर्देश पर जनपद में संचालित सभी प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों का निरीक्षण किया जाना है जिसके क्रम में नवाबगंज सीएचसी के पास संचालित केंद्र का निरीक्षण किया जाना था।
जिसके संबंध में केंद्र संचालक को सूचित किया गया था, लेकिन केंद्र संचालक सुनील सिंह खुद तो केंद्र बंद करके फरार हो गए साथ ही आसपास संचालित मेडिकल स्टोरों के संचालकों को भी सूचना लीक कर दी जिस कारण मौके पर सभी मेडिकल स्टोर बंद मिले।
हालांकि बाद में केंद्र संचालक ने निरीक्षण के दौरान अपनी गलती मानी और कई माफी भी मांगी। प्रधान मंत्री जन औषधि केंद्र पर जन औषधि के मानकों के अनुसार दवाएं नहीं मिली साथ ही ब्रांडेड एंटीबायोटिक मिली हैं जोकि जन औषधि केंद्रों पर नहीं होनी चाहिए। केंद्र पर रेफ्रिजरेटर भी नहीं है। जन औषधि केंद्र पर अभिलेख भी संतोषजनक नहीं मिले हैं।
सैम्पल लिए गए हैं जिनकी जांच नियमानुसार कराई जायेगी। फिलहाल जन औषधि केंद्र को अग्रिम आदेश तक बंद कर दिया गया। उन्होंने बताया कि कस्बे और सीएचसी के आसपास बंद मिले मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस जारी किया जाएगा।अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोरों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ