ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज, गोंडा। रात्रि के समय छत पर सोया एक व्यक्ति नींद में नीचे गिर गया। जमीन पर रखी एक नुकीली लकड़ी उसके पेट में घुस गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
घटना कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत भंभुआ पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम जहांगीरवा की है। मिली जानकारी के मुताबिक यहां के निवासी मुंशीलाल (32) पुत्र रामफेर शनिवार की शाम भोजन करके अपने मकान की छत पर सो रहा रहा था।
रात्रि के समय वह किसी काम से नींद में ही उठा और छत से नीचे एक नुकीली लकड़ी की थूनी पर जा गिरा। जो उसके पेट में घुस गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है। वहीं गाँव मे मातम का माहौल छाया है।
कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ