कमलेश
धौरहरा खीरी:धौरहरा तहसील के ब्लॉक ईसानगर क्षेत्र के भेड़ईहा ग्राम सभा मे बुधवार को दोपहर बाद अज्ञात कारणों से लगी आग ने देखते ही देखते सात घरों को राख का ढेर बना दिया।
आग की लपटें इतनी तेज थी कि गृहस्वामी अपनी ही जान बचाने में कामयाब रहे वही घरों में रखा लाखों का अनाज समेत गृहस्थी का सामान जलकर राख बन गया।
वही घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष ईसानगर की अगुवाई में पहुचे पुलिस फोर्स ने फायर ब्रिगेड की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
वही आग लगने की सूचना मिलने के बाद भी कई घंटों बाद राजस्व कर्मी पीड़ितों तक नहीं पहुच सके। जिसको लेकर पीड़ित खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने को विवश दिखे।
ईसानगर क्षेत्र के ग्राम भेड़ईहा मजरा मझगईं में बुधवार को दोपहर बाद निसार अहमद के घर से अज्ञात कारणों से लगी आग ने देखते ही देखते सात घरों को अपनी चपेट में लेकर कुछ ही देर में राख का ढेर बना दिया।
जिसमें निसार अहमद,रहमत अली,अली अकबर,रोजअली,रमज़ान, सकीना, प्रेमपाल के घर मुख्य रूप से पूर्णतया जल गए जिनका अनाज समेत लाखों की गृहस्थी भी राख बन गई।
अचानक लगी आग की सूचना पाकर ईसानगर थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी की अगुवाई में पहुचे पुलिस फोर्स व फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू कर पीड़ितों को हर सम्भव मदद का अस्वासन दिया गया।
वही इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के कई घंटे बाद भी तहसील से कोई भी राजस्व कर्मी पीड़ितों का हालचाल लेने नहीं पहुच सका जिसकी वजह से पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ