Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लालगंज:योग योगेश्वर भारतीय सनातन संस्कृति की ऊर्जा

 


अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शिक्षण संस्थानों, सरकारी कार्यालयों समेत विभिन्न स्थानों पर हुए भव्य योग शिविर

कुलदीप तिवारी 

लालगंज प्रतापगढ़। अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस पर बुधवार की सुबह लालगंज क्षेत्र में योग दिवस से जुड़े कार्यक्रमों की धूम रही। नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, नगर पंचायत के नवीन कार्यालय परिसर, कोतवाली मुख्यालय, प्राथमिक विद्यालयों में अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस के जवानों व विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, स्वच्छता कर्मियों व शिक्षक एवं शिक्षार्थियों ने योग की महत्वता आत्मसात करते हुए सनातन संस्कृति की मजबूती का संकल्प लिया।


9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लालगंज तहसील क्षेत्र में योग शिविरों में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। योग शिविरों में महिलाओं एवं युवाओं के साथ बच्चों की भी उत्साहजनक भागीदारी दिखी। 


नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के सभागार में लगे योग शिविर में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सहभागिता में देखा गया। विद्या मंदिर सभागार में आयोजित योग शिविर में पतंजलि योग संस्थान के योग गुरु जयप्रकाश पांडे ने योगासन के अंतर्राष्ट्रीय प्रोटोकाल के तहत विविध योगासनों से लोगों को प्रशिक्षित किया। 



वही योग प्रशिक्षक जान्हवी पांडेय ने महिलाओं को निरोग रहने के लिए योग विविध योगासन के तौर तरीके बताएं। योग शिविर में पूर्व मंत्री प्रोफेसर शिवाकांत ओझा ने कहा कि भारतीय योग्य पद्धति दुनिया में निरोग रहने के साथ मानवी चेतना को जागृत रखने का अनुपम संदेश है।


प्रमोद तिवारी एवं क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ला ने कहा कि योगासन तथा शारीरिक चेतना और संस्कृति के संरक्षण में भारतीय योग का दर्शन दुनिया को मेधा शक्ति के अद्भुत विकास की प्रेरणा देता है। 


उप जिलाधिकारी उदयभान सिंह ने चरित्र और व्यक्तित्व के निर्माण में योग को मूल ठहराया। विद्या मंदिर के निदेशक आचार्य राम अवधेश मिश्र, सभासद विजेंद्र पांडेय मंटू, संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, स्वामी बाबा नरेंद्र ओझा, भानु प्रताप सिंह, सूबेदार बीडी सिंह बघेल आदि ने भी योग की महत्व पर प्रकाश डाला। 



आभार प्रदर्शन शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य प्रदोष नारायण सिंह ने किया। इधर कोतवाली मुख्यालय पर पुलिस अधिकारियों व आरक्षण तथा मिशन शक्ति से जुड़ी महिला पुलिस महिला बीट अधिकारियों ने योग दिवस पर शांति पाठ तथा सद्भावना और सुरक्षा के लिए संकल्प जताया। यहां पुलिस उपाधीक्षक रामसूरत सोनकर ने पुलिस परिवार को योगासन के जरिए शारीरिक स्फूर्ति तथा कर्तव्यों के प्रति प्रेरणा लिए जाने का उत्साहवर्धन किया। 


शिविर का संयोजन प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने किया। यहां एसएसआई राजेश कुमार, एसआई जावेद अहमद, एसआई अनीस यादव, दीवान ज्ञानचंद तिवारी, शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डॉ आशीष सिंह, पत्रकार प्रेम मिश्रा, पत्रकार लवलेश शुक्ला आदि ने भी योग शिविर में सहभागिता दी। 


वही नगर के दीवानी वार्ड स्थित नगर पंचायत के नवीन कार्यालय परिसर में भी योग शिविर का बृहद आयोजन किया गया। यहां नगर पंचायत अध्यक्ष अनीता द्विवेदी के नेतृत्व में सभासदों व स्वच्छता कर्मियों तथा सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने योग शिविर में राष्ट्रीय चरित्र के निर्माण में योगदान का सामूहिक संकल्प लिया। 



कार्यक्रम का संयोजन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने किया।



अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रमोद व मोना ने दिया जागरूकता का संदेश

 नौवें अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस पर राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी व यूपी काँग्रेंस विधान मंण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने लोगों के निरोग, स्वस्थ व समृद्विशाली भविष्य की कामना की है।


सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि योग  हमें रचनात्मकजीवन दर्शन का बोध कराता है। उन्होने कहा कि स्वस्थ मन ही लोक कल्याण व लोक विकास  के लक्ष्य को आगे बढ़ा सकता है। 


वहीं काँग्रेंस विधान मंण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा है कि सतत विकास  के  मार्ग पर बढ़ते रहने के लिए  स्वस्थ जीवन अपरिहार्य  है। विधायक मोना ने योग को भारत की प्राचीनतम् विरासत बताया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे