कुलदीप तिवारी
लालगंज,प्रतापगढ़: थाना समाधान दिवस में तेंरह शिकायतें आयी। एसडीएम उदयभान सिंह ने शिकायतों की सुनवाई करते हुए जमीनी विवाद से जुड़ें मामलों में राजस्व व पुलिस टीम का गठन कराया। एसडीएम ने समाधान दिवस में मौजूद तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप ंिसह को जमीनी विवाद के मामलें में राजस्व व पुलिस टीम के निस्तारण की कार्यवाई को रेण्डम चेंकिंग कराये जाने के भी निर्देश दिये। पुलिस से जुड़ी वाद विवाद की शिकायतों की सुनवाई प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने किया। इन प्रार्थना पत्रों पर सम्बन्धित उपनिरीक्षकों को मौके पर जाकर निस्तारण कराये जाने को कहा गया। इसी तरह सांगीपुर थाने में चौदह शिकायतें आयी। इनके निस्तारण के बावत प्रभारी निरीक्षक मनोज यादव ने सुनवाई करते हुए चार का निस्तारण कराया। उदयपुर थाने में बारह शिकायतों की सुनवाई करते हुए थानाध्यक्ष निकेत भारतद्वाज दो का मौके पर निस्तारण कराया । लीलापुर कोतवाली में पांच शिकायतों में दो का निस्तारण कराया गया। यहां शिकायतों की सुनवाई एसएसआई राधे ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ