Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लालगंज:समाधान दिवस में लेखपालों की गैरहाजिरी पर एसडीएम का चढ़ा पारा, आठ चला हंटर

 


कुलदीप तिवारी 

लालगंज प्रतापगढ़। थाना समाधान दिवस में लेखपालों की गैरहाजिरी देख एसडीएम का पारा चढ गया। नाराज एसडीएम ने नौ लेखपालों को गैरहाजिर करार देते हुए इनके स्पष्टीकरण तलब किये है। 



लालगंज एसडीएम उदयभान सिंह शनिवार को सुबह लीलापुर थाना मुख्यालय पहुंच गये। यहां एसडीएम ने लेखपालो को नदारद देखा तो उनका पारा चढ़ आया। 


थाना दिवस उपस्थिति पंजिका तलब कर एसडीएम ने गैरहाजिर लेखपालों को अनुपस्थित करते हुए इनसे दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण तलब किये हैं। एसडीएम की कार्रवाई से लेखपालों मे पूरा दिन हडकंप मचा दिखा।


 गैरहाजिर लेखपालों में शाहिना खान, प्रतिमा सिंह, रामबिहारी मिश्र, राजेश कनौजिया, हर्षित मिश्र, सूर्यप्रकाश मिश्र, जूही बानो, अवनीश कुमार, अनिल कुमार श्रीवास्तव से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। 



हालांकि एसडीएम के तल्ख मिजाज की जानकारी होने पर अनुपस्थित लेखपालों मे से कई को आननफानन मे थाना मुख्यालय पहुंचते देखा भी गया। इधर लालगंज कोतवाली मे समाधान दिवस पर चौबीस शिकायतों मे पांच का निस्तारण किया गया। 



यहां अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्र ने एसडीएम उदयभान सिंह के साथ शिकायतों की सुनवाई की। समाधान दिवस का संयोजन प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने किया। 



उदयपुर थाने में महज एक शिकायत आयी। एसओ निकेत भारद्वाज ने शिकायत के निस्तारण को लेकर राजस्व एवं पुलिस टीम को मौके पर रवाना कराया। सांगीपुर थाने में समाधान दिवस पर दस शिकायतो मे से तीन का निस्तारण कराया गया। प्रभारी निरीक्षक मनोज यादव ने समस्याओं की सुनवाई की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे