Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर बढ़ाया मान, कॉर्डियोलॉजिस्ट बनकर समाज की सेवा करना चाहते हैं क्षितिज राय



ए आर उस्मानी 

गोण्डा। कहते हैं कि "होनहार बिरवान के होत चीकने पात।" नीट जैसी कठिन परीक्षा में अनिल कुमार राय और नूतन राय के पुत्र क्षितिज ने बेहतरीन रैंक हासिल की है। 



उन्होंने 720 में से 657 अंक प्राप्त किया है। सबसे बड़ी बात यह है कि क्षितिज ने पहले ही प्रयास में यह मुकाम हासिल कर घर-परिवार और समाज का भी नाम रोशन किया है।

    


 मूलरूप से आजमगढ़ जिले के ग्राम बर्जी निवासी क्षितिज राय के पिता अनिल कुमार राय गोण्डा जनपद के मोतीगंज थाना क्षेत्र में स्थित बजाज एनर्जी लिमिटेड में टेक्नीशियन/ऑपरेटर पद पर कार्यरत हैं। 



मां श्रीमती नूतन राय कुशल गृहणी हैं तथा दादा अजेंद्र राय वर्ल्ड बैडमिंटन अंपायर हैं। क्षितिज ने हाईस्कूल की परीक्षा फातिमा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गोण्डा से 2020 में 92 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की। 


इसके बाद क्षितिज ने इंटर मीडिएट की पढ़ाई के लिए कोटा, राजस्थान का रूख किया। वहां के बीएसएन एकेडमी से 92.2 प्रतिशत अंकों के साथ 2022 में इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की। 


इंटर की पढ़ाई के साथ-साथ क्षितिज ने नीट परीक्षा की भी तैयारी जारी रखी और इसमें सफलता के लिए दिन-रात एक कर दिया। 



नीट परीक्षा 2023 में क्षितिज ने कामयाबी का परचम लहराया तो माता-पिता के साथ ही परिजन, रिश्तेदार और गांव के लोग फूले नहीं समा रहे हैं। क्षितिज ने नीट 2023 परीक्षा में 720 में से 657 अंक प्राप्त किए हैं और उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 5242 प्राप्त किया है। 


क्षितिज ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता तथा कोचिंग के शिक्षकों को देते हैं, जिन्होंने उन्हें हमेशा अनुकूल माहौल दिया। हौंसला अफजाई की और पढ़ाई में मदद की। 


क्षितिज का मानना है कि यदि नियमित रूप से कोई भी छात्र बड़ों के सुझाव को मानकर अध्ययन करे, तो उसे सफलता अवश्य मिलेगी। क्षितिज भविष्य में एक अच्छे कार्डियोलॉजिस्ट बनकर समाज की सेवा करना चाहते हैं। 


क्षितिज की सफलता पर उसके ननिहाल महुला तथा ददीहाल वर्जी में अत्यंत हर्ष का माहौल है। सभी उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं।



 बधाई देने वालों में नाना चंद्रबली, अजेंद्र राय, चंद्रदेव राय, राम नारायण राय, ज्ञानेंद्र, संजीव, राजीव, नानी शोभा राय, दुर्गावती राय, बिंदु राय, मामा सत्य प्रकाश राय, दादा राजपत राय, भगवती राय, दादी कमला राय तथा शशि कला राय आदि शामिल हैं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे