पं बागीस तिवारी
गोंडा: आचार्य नरेंद्र कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा द्वारा आज दिनांक 10 जून 2023 को ग्राम छिटईजोत विकासखंड मनकापुर जनपद गोंडा में ग्रामीण सहभागी मूल्यांकन सर्वेक्षण किया गया ।
ग्रामीण सहभागी मूल्यांकन को अंग्रेजी में पार्टिसिपेटरी रूरल अप्रेजल संक्षिप्त में पीआरए कहते हैं । डॉक्टर रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने ग्रामीण सहभागी मूल्यांकन की उपयोगिता की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि ग्रामीण सहभागी मूल्यांकन का मतलब ग्रामीणों की सहभागिता से खेती संबंधी जरूरी आंकड़े प्राप्त कर खेती की रणनीति बनाना ।
ग्रामीणों के सहयोग से गांव में खेती से सम्बन्धित उपलब्ध संसाधनों जैसे खेती की भूमि, मिट्टी का प्रकार, कृषकों के पास उपलब्ध पशु, पशुओं की संख्या, सिंचाई के साधन, उपलब्ध तालाब व उनका क्षेत्रफल,कृषि उपज के विपणन की सुविधा आदि के आधारभूत आंकड़े प्राप्त कर खेती की रणनीति बनाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि कृषि आदि विभागों द्वारा कृषक उत्पादक संगठनों का गठन कर किसानों को जरूरी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं । कृषक उत्पादक संगठन को एक फार्म मशीनरी बैंक अनुदान पर दिया जाता है । संगठन को धान गेहूं आदि की उपज को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीददारी का अधिकार मिल जाता है ।
प्रत्येक संगठन में एक कृषि स्नातक को खाद बीज व दवा का लाइसेंस दिया जाता है । जिससे खाद एवं बीज समय पर किसानों को मिल सके । उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 अंतर्राष्ट्रीय मोटे अनाज वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है । कृषकों को मोटे अनाज की खेती को अपनाने की आवश्यकता है ।
प्राकृतिक एवं जैविक खेती अपनाकर किसान भाई रसायनों के दुष्प्रभाव से बच सकते हैं । डॉक्टर मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक ने आम,अमरुद नींबू केला आदि बागवानी फसलों से संबंधित जरूरी आंकड़े एकत्रित किए । उन्होंने बताया कि आम लीची आदि के काफी पुराने बाग हैं जिसकी उपज बहुत कम है ।
ऐसे पुराने बागों का जीर्णोद्धार करके बागवानी पौधों से अच्छी उपज प्राप्त की जा सकती है । बागों में एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन के अन्तर्गत फ्रूटफ्लाई ट्रैप आदि का प्रयोग कर फल मक्खी को नियंत्रित किया जा सकता है ।बागवानी फसलों के साथ हल्दी सूरन आदि की सहफसली खेती कर अतिरिक्त आय प्राप्त की जा सकती है ।
ग्लेडियोलस, गेंदा आदि फूलों की खेती से अच्छी आय प्राप्त की जा सकती है । उन्होंने सब्जियों, औषधीय पौधों, मसालों की खेती से संबंधित जरूरी आंकड़े प्राप्त किए ।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बाबूराम यादव, छीटन प्रसाद यादव, राजेश कुमार वर्मा, राम सागर वर्मा, उमाशंकर आदि ने प्रतिभाग कर खेती संबंधी जरूरी जानकरी प्रदान की तथा कृषि विज्ञान केंद्र को जरूरी सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ