ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। राशन वितरण में अनियमितता को लेकर नवनिर्वाचित सभासद ने ईओ को शिकायती पत्र दिया है। नगर के वार्ड नंबर 12 सरफराजगंज पूर्वी गांधीनगर के सभासद सचिन कुमार ने नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी को पत्र देकर राशन वितरण में अनियमितता का आरोप लगाया है।
पत्र में कहा है कि उसके मोहल्ले के कोटेदार गोमती पटवा द्वारा कार्डधारकों को चार किलो गल्ला दिया जाता है वो भी समय से नहीं। वहीं नगर पालिका में नियुक्त कर्मचारी अनुपस्थित रहते हैं।
मांग की है कि किसी दूसरे कर्मचारी की नियुक्ति की जाए। जिससे मोहल्ला वासियों को प्रति यूनिट पांच किलो गल्ला मिले व शासन द्वारा निर्धारित समय तक कोटे की दुकान खुले, जिससे कार्डधरकों को कठिनाई न हो।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ