दिनेश कुमार
गोंडा। जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र परिवारों को मिलना चाहिये। इसमें लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी।
यह बातें सांसद गोन्डा कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने ब्लाक मुख्यालय के सभागार में समीक्षा बैठक के दौरान ब्लाक अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कही।
सांसद ने सभी खंड विकास अधिकारी,एडीओ,ग्राम विकास अधिकारी,ग्राम पंचायत अधिकारी,एपीओ मनरेगा से सभी परियोजनाओं,गांव व क्षेत्र पंचायत के तहत हो रहे कार्यो के बारे में जानकारी साझा किया।
पीएम आवास,पेंशन आदि योजनाओ की समीक्षा की।
इसके बाद काफी दिनो से चर्चा में चल रहे बाल विकास परियोजना कार्यालय में जाकर बाल एवं पुष्टाहार विभाग से गांव के बच्चो,गर्भवती,धात्री महिलाओ आदि में वितरित किये जाने वाले राशन के बारे में सीडीपीओ सुशील कुमार,लिपिक लालमन से पूछताछ किया तथा सटाक रजिस्टर का अवलोकन करते हुए पीडी चन्द्रशेखर से उठान एवं वितरण की मिलान कर रिपोर्ट देने को कहा।
यही नही कुडासन,मछलीगांव लौकहा, सिसवा, बल्लीपुर, मिश्रौलिया में ड्राई राशन उठान करने वाले समूह व आंगनबाडी वर्कस द्वारा आपस में चल रहे मतभेद पर सख्त लहजे में सीडीपीओ,एडीओ आईएसबी से कहा कि स्यंम सहायता समूह की महिलाओ,आंगबाडी वर्करो के प्रकरण की जांच की जाये जो भी दोषी मिले उसके खिलाफ कडी कार्यवाई होगी।
वही इस विभाग में सुपरवाइजरो द्वारा वसूली करने राशन कम देने आदि पर गहरी चिंता जताते हुए सख्त हिदायत दिये कि लोग सुधर जाये,अपनी कार्य शैली में बदलाव लायें। अन्यथा ऐसे लोगो को चिन्हत करके कडी कार्यवाई के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों, शासन को पत्राचार करके कार्यवाई की संस्तुति कर दी जायेगी।
शासन की मंशानुसार मेहनत एवं लगन से काम करने तथा वसूली,रिश्वतखोरी बंद करने की नसीहत दी। सांसद ने घूम घूम कर साफ सफाई देखी तो असतुष्ट नजर आये और साफ सफाई करने का निर्देश दिये। ब्लाक के अधिकारियों व कर्मचारियों के बारे में ब्लाक प्रमुख जगदेव चौधरी से फीड बैक भी लिया।
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी चन्द्र शेखर,एपीओ मनरेगा अमित राव,जेई ग्रामीण अभियंत्रण सेवा अमरेश सिंह,एडीओ विष्णु प्रजापति,एडीओ समाज कल्याण धीरेन्द्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ लिपिक राजेश कुमार पान्डे, मेराज बाबू,इरशाद,नीरज श्रीवास्तव,श्याम कुमार,एडीओ पंचायत गणेश प्रताप,सभी ग्राम पंचायतो के सचिव , पंकज सिंह,राघुवेन्द्र सिंह,संजय पान्डेय,अमित दूबे,रक्षाराम वर्मा ,सीडीपीओ सुशील कुमार, वरिष्ठ लिपिक लालमन, सुदेश कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ