कुलदीप तिवारी
लालगंज प्रतापगढ़। रानीगंज कैथौला अर्न्तगत भटनी गांव धर्मसम्राट स्वामी करपात्री जी महराज की जन्मस्थली है। इसका विकास कराये जाने को लेकर गुरूवार को सांसद संगमलाल गुप्ता ने प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री से मुलाकात की। सांसद संगम लाल गुप्ता के मुताबिक उन्होंने पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह से स्वामी करपात्री जी महराज के पैतृक गांव भटनी के सांस्कृतिक एवं पर्यटकीय विकास हेतु अनुरोध किया है। मंत्री ने स्वामी करपात्री जी के पैतृक गांव को सरकार की ओर से विकसित कराए जाने का पूर्ण भरोसा दिलाया है। बतादें सांसद प्रवास कार्यक्रम के तहत प्राथमिक विद्यालय भटनी में रात्रि प्रवास के दौरान ग्रामीणों ने स्वामी करपात्री जी महराज की जन्मस्थली को विकसित कराए जाने की मांग की थी। सांसद के मुताबिक पर्यटन मंत्री ने उनके इस प्रस्ताव को कैबिनेट में स्वीकृत कराये जाने की बात कही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ