Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा में नई तकनीक से हो रही खाद्यान्न की कालाबाजारी, आए दिन पब्लिक पकड़ कर करती है पुलिस के हवाले



पं बागीस तिवारी

गोंडा।मंगलवार को झंझरी गोदाम से सरकारी खाद्यान्न लेकर पथरी बाजार एक कोटेदार के यहां जाना था।लेकिन गाड़ी पथरी बाजार ना जा कर, सीधा गोदाम से निकल कर, खाद्यान्न माफिया के इशारे पर अंबेडकर चौराहा, डिग्री कॉलेज चौराहा, इनकैन चौराहा, बड़गांव चौराहा, होते हुए जयनारायण चौराहा की तरफ बढ़ने लगा तो ड्राइवर को हाथ दिया गया और वह स्टेशन रोड नुरामल मंदिर के सामने रुका तो ड्राइवर से पूछा गया कि आपकी गाड़ी में क्या है और इसे कहां ले जा रहे हो तो ड्राइवर ने जानकारी देते हुए कोटेदार का नाम लेकर बताया कि उन्हीं का खाद्यान्न है वह आगे गए हैं।अभी आ रहे हैं। 



20 मिनट बाद कोटेदार नुरामल मंदिर पंहुचा और ड्राइवर को वितरण रजिस्टर देकर चला गया।पूरा मामला संदिग्ध लगने पर मामले की सूचना जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडे सहित डायल 112 को दिया गया।मौके परपहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू दिया बाद में नुरामल मंदिर स्टेशन रोड पर पूर्ति निरीक्षक जुगल किशोर व अतुल श्रीवास्तव भी पंहुचते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दिया। 



लगभग एक घंटे तक चले जांच पड़ताल में मौके पर कोटेदार के पंहुचने की सूचना नहीं है।पूर्ति निरीक्षक व पुलिस टीम ड्राइवर विजय कुमार व छोटी पिकअप नंबर UP.43.AT.4185 लेकर कोतवाली नगर चली आई और वहां पर आपूर्ति की टीम ने कोतवाली में ड्राइवर का बयान दर्ज कर आगे कार्यवाही शुरू कर दिया है।


 प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर राकेश सिंह ने बताया कि पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे