क्षेत्र के करीब छह दर्जन झोलाछाप कार्रवाई से बचने के लिए भिड़ाने लगे जुगत
कस्बे में वर्षों से संचालित फर्जी तीन अस्पतालों में भी मची ख़लबली
कमलेश
धौरहरा खीरी:ईसानगर क्षेत्र के क़स्बा खमरिया में परसिया रोड पर स्थित एक झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर सीएचसी प्रभारी खमरिया ने कार्रवाई करते हुए अचानक नोटिस चस्पा करने के बाद शटर गिरवाकर ताला जड़ सील कर दिया। जिसको देख क़स्बा खमरिया समेत आस पास के गांवों में करीब छह दर्जन झोलाछाप डाक्टरों ने अपने ऊपर कार्रवाई न हो उसके लिए इधर उधर दौड़ धूप शुरू कर जुगत भिड़ाने लगे। वही कस्बे में संचालित तीन मौत बांट रहे अस्पताल संचालकों में भी ख़लभली मची हुई है। वही सीएचसी प्रभारी ने एक एक कर सभी झोलाछाप व संचालित फर्जी अस्पतालों पर कार्रवाई करने की बात कही है।
क़स्बा खमरिया में परसिया रोड पर स्थित किराए की एक दुकान में करीब 30 वर्षों से डॉक्टरी कर रहे पड़ोसी जनपद सीतापुर के झोलाछाप डॉक्टर रामनरेश वर्मा के क्लीनिक पर सीएचसी खमरिया प्रभारी डॉ. पंकज भार्गव ने अचानक छापामार कर नोटिस चस्पा कर दुकान का शटर गिरवाने के बाद ताला जड़ सील कर दिया। जिसको देख क़स्बा खमरिया समेत आस पास के गांवों में करीब छह दर्जन झोलाछाप डाक्टरों में अफ़रातफ़री मच गई। यही नहीं कस्बे में वर्षों से नाम बदल-बदल कर लगातार संचालित हो रहे तीन फर्जी अस्पताल संचालकों में भी ख़लभली मच गई। रामनरेश वर्मा के क्लीनिक पर अचानक जड़े गए ताले को देख अन्य सभी झोलाछाप कार्रवाई से बचने के लिए इधर उधर भागदौड़ शुरू कर जुगत भिड़ाने लगे है। वही कस्बे में संचालित अस्पताल संचालक भी पूर्व की भांति इस बार भी बिचौलियों की चौखट पर दस्तक देने लगे है। वही इस बाबत सीएचसी प्रभारी डॉ.पंकज भार्गव ने बताया कि एक झोलाछाप पर कार्रवाई करते हुए उसके क्लीनिक को सील कर दिया गया है। इसी तरह अन्य फर्जी तरीके से चल रहे क्लीनिकों व अस्पतालों पर भी बारी बारी से कार्रवाई जल्द ही की जाएगी। फ़िलहाल कुछ भी हो अब देखना यह होगा कि क़स्बा खमरिया व उसके आस पास के गावों में दसियों वर्षों से करीब छह दर्जन संचालित फर्जी डाक्टरों के क्लीनिकों के साथ साथ कस्बे में संचालित मौत बांट रहे तीन अस्पतालों पर कार्रवाई होगी भी की नहीं। इसको लेकर क्षेत्रवासी तरह तरह के कयास लगा रहे है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ