चीफ देवेंद्र कुमार
उरई(जालौन)।जिलाधिकारी चाँदनी सिंह की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट कापरेटिव डबलपमेंट कमेटी (डीसीडीसी) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि सहकारिता आन्दोलन को जमीनी स्तर पर सुदृढ़ करने के लिये व्यापक प्रयास किये जाये इसके लिये अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित किया जाये।
लोगो के मध्य जन जागरूकता अभियान चलाया जाये प्रति एक ग्राम पंचायत को सहकारिता से जुड़ने के लिये कार्ययोजना बनायी जाये।
उन्होने निर्देशित करते हुये कहा कि जिला स्तर पर डिस्ट्रिक्ट कापरेटिव डाटाबेस बनाने का कार्य जल्द पूर्ण कराया जाये। उन्होने कहा कि जनपद में स्थापित सभी प्रकार के सहकारी समितियां को सक्रियता सुनिश्चित करायी जाये।
उन्होने कहा कि सहकारिता से जुड़े समस्त विभाग आपस में समन्वय स्थापित करते हुये निष्क्रिय समितियों को सक्रिय करे। उन्होने कहा कि मत्स्य सहकारी समितियों की संख्या बढ़ायी जाये। समितियों की आर्थिक संरचना को बढ़ाने के लिये कार्य करें।
सहकारिता आन्दोलन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा हैं।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता सीएल प्रजापति, अपर मुख्य अधिकारी विजय वर्मा, जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ