रमेश कुमार मिश्रा
मुजेहना, गोंडा:विकास खण्ड मुजेहना के ग्राम पंचायत बैजपुर के मैदरिया तालाब में सोमवार को जेसीबी मशीन से खुदाई की जा रही थी, जिसकी जानकारी होने पर ग्राम प्रधान अफराहीम ने मौके पर पहुंच कर आपत्ति लगाई उन्होंने बिना किसी कार्य योजना के तालाब में जेसीबी से कार्य कराये जाने की सूचना पुलिस व ग्राम पंचायत सचिव को दी है।
इस सम्बन्ध में सचिव खेमराज वर्मा से बात की गयी तो उन्होंने बताया की मुझे कोई जानकारी नही है, तालाब में जेसीबी किसके कहने पर चल रही थी इसकी जानकारी ली जा रही है।
ग्राम प्रधान ने बताया की इसकी सूचना एसडीएम को दी जा चुकी है, ग्राम पंचायत में धांधली करके नियमों के विरुद्ध कार्य कराये जाने की लिखित शिकायत अधिकारियों से की जायेगी।
तालाब में खुदाई कर रही जेसीबी मशीन सुरजीत सिंह की बताई जा रही है। खण्ड विकास अधिकारी विकास मिश्रा, कार्यक्रम अधिकारी ओपी यादव, सचिव खेमराज वर्मा, कोई तथ्यात्मक जबाव नही दे पाये जांच कराने की बात कही गयी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ