एकडंगा गांव में बैनामे की जमीन व पुश्तैनी मकान पर कब्जा करने तथा मारने-पीटने का मामला
ए आर उस्मानी
गोण्डा। बैनामे की जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर उस पर निर्माण भी कर लिया गया। इतना ही नहीं, पुश्तैनी मकान में भी ताला जड़ दिया। पीड़ित जब परदेस से घर आया और पूछताछ करने के लिए आरोपी के घर गया तो उसे मारने-पीटने लगे। बीच बचाव कराने पहुंचे लोगों को भी भद्दी भद्दी गालियां तथा धमकी दी गई।
इटियाथोक थाना क्षेत्र के एकडंगा गांव निवासी मोहम्मद असलम पुत्र अब्दुल हैय्यूम ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें कहा है कि गाटा संख्या 231/0.5500 हेक्टेयर भूमि स्थित ग्राम एकडंगा परगना व तहसील गोण्डा के सहखातेदार सुबराती खां पुत्र झगरू निवासी एकडंगा से उसका अंश 0.1100 हेक्टेयर जमीन का बैनामा लिया तथा बैनामे के आधार पर उसका नाम खतौनी में दर्ज हो गया।
बैनामा में दर्शायी गई चौहद्दी के अनुसार मोहम्मद असलम बैनामाशुदा भूमि पर बैनामा दिवस से ही काबिज हो गया। असलम व उसका परिवार रोजी रोटी के सिलसिले में मुंबई में रहता है जिसका फायदा उठाकर विपक्षी अब्दुल हैय्यूम पुत्र सुबराती ने असलम की बैनामे की जमीन तथा उसी से सटी अब्दुल रहमान पुत्र सुबराती की भूमि पर कब्जा करके निर्माण करा लिया। इतना ही नहीं, आरोप है कि अब्दुल हैय्यूम ने पुश्तैनी मकान में ताला भी लगा दिया जिसमें पीड़ित का सारा सामान बंद है।
इसकी जानकारी होने पर पीड़ित अब्दुल रहमान मुंबई से घर आया और 13 जून को विपक्षी से अपनी जमीन पर अवैध तरीके से निर्माण कर लेने तथा पुश्तैनी मकान में ताला लगा देने के संबंध में पूछताछ करने लगा तो अब्दुल हैय्यूम, सुबराती खां, मोहम्मद अकरम, मोहम्मद जावेद व मोहम्मद जुनैद एकराय होकर अब्दुल रहमान को मारने लगे।
आरोप है कि असलम जब बीच बचाव कराने गया तो विपक्षीगणों ने उसे भी मां-बहन की गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। घटना के संबंध में पीड़ित द्वारा 13 जून को ही इटियाथोक थाने पर तहरीर दी गयी लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी।
इलाकाई पुलिस से निराश होकर पीड़ित ने अब पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर को प्रार्थना पत्र देकर विपक्षी द्वारा किए गए निर्माण को हटवाने तथा मुकदमा दर्ज कराकर समुचित कार्रवाई की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ